Home Blog अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय (2024) | Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi

अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय (2024) | Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi

68
0
अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय 2024 | Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi
अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय 2024 | Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के लेख में हम अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय (Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है यह एक भारतीय बल्लेबाज है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी करते है यह एक भारतीय युवा क्रिकेट है जो अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई की टीम से खेलते है व आईपीएल कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते है। यह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे, इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2019 में विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी से की थी और ट्रॉफी जिताई थी।

रघुवंशी भारत के लिए 2021 में अन्डर-19 एशिया कप व आईसीसी अन्डर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुके है, रघुवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले प्लेयर में से एक है। इन्होंने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े रिकार्ड अपने नाम किये है, इन्होंने 2022 में हुए वर्ल्ड कप में भारत के लिए काफी शानदार पप्रदर्शन किया था जिससे यह काफी फेमस हो गए।

आगे हम इस लेख में अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय के बारे में आपको जानकारी देंगे साथ ही हम अंगकृष रघुवंशी का जन्म (Birthday), जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय (Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi)

अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय (Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi)

अंगकृष रघुवंशी एक भारतीय क्रिकेटर है इनका जन्म 5 जून 2005 को राजधानी दिल्ली में हुआ था यह दाऍ हाथ के बल्लेबाज व बाऍ हाथ के स्पिन गेंदबाज है इनके पिता का नाम अवनीश रघुवंशी है जो की एक टेनिश प्लेयर है व माता मलिका रघुवंशी है जो की भारत के लिए इंटरनेशनन पटल पर खेल चुकी है साथ ही इनका एक भाई भी है जिसका नाम कृशांग रघुवंशी है।अंगकृष रघुवंशी को बचपन सेक्रिकेटर बनना था इनके माता-पिता ने भी इनको क्रिकेटर बनने में काफी सपोर्ट किया था।

अंगकृष रघुवंशी की शिक्षा की बात करे तो इनकी प्रारम्भिक शिक्षा पाथवे वर्ल्ड स्कूल, अरावरी से पूरी की थी और उसके बाद इन्होंने स्वामी विवेकानंद विश्वविधालय, बोरिवली से अपने आगे पढ़ाई पूरी की। अंगकृष रघुवंशी ने 11 साल की उम्र में अपने माता-पिता को छोड़कर दिल्ली से मुंबई चले गए थे जिससे की अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे सके, यह अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई की टीम से खेलते है व आईपीएल KKR की टीम से खेलते है इनकी उम्र की बात करे तो यह सिर्फ 18 साल के ही है और आईपीएल में खेलते है ऐसा करने वाले बहुत कम खिलाडी होते है। यह भारत के उभरते खिलाड़ीयो में से एक है।

Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi)
उप नाम (Nickname)रघुवंशी
जन्म (Birth)5 जून 2005
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली, भारत
उम्र (Age)18 वर्ष(Year 2024)
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)स्वामी विवेकानंद विश्वविधालय, बोरिवली
जाति (Cast)रघुवंशी
स्कूल नाम (School Name)पाथवे वर्ल्ड स्कूल, अरावरी
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बल्लेबाजी (Batting)दाए हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)बाऍ हाथ के स्पिन गेंदबाज
कुल संपत्ति (Net Worth)3 करोड़ रुपए
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंड ()ज्ञात नहीं
आईपीएल 2024 टीम (IPL Team)कोलकत्ता नाइट राइडर्स (2024)
वजन (Weight)65 kg
अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय (Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi)

अंगकृष रघुवंशी का परिवार (Angkrish Raghuvanshi Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता का नाम (Father Name)अवनीश रघुवंशी
माता का नाम (Mother Name)मलिका रघुवंशी
भाई का नाम (Brother Name)कृशांग रघुवंशी
पत्नी का नाम (Wife Name)अविवाहित
अंगकृष रघुवंशी का परिवार (Angkrish Raghuvanshi Family)

यह भी पढे: ग्लेन फिलिप्स का जीवन परिचय

Angkrish Raghuvanshi IPL 2024 Team

Angkrish Raghuvanshi IPL 2024 Team

अन्डर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको इस साल पहली आईपीएल में कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 लाख की बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया है इन्होंने आते ही अपने पहले मैच लखनऊ के सामने 32 रन शानदार पारी खेली और अपने आप को साबित किया रघुवंशी ने इस साल बहुत बेहतरीन परिया खेली है।

Angkrish Raghuvanshi IPL Career

अंगकृष रघुवंशी को पहली बार इसी साल आईपीएल 2024 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज पर खरीदा है इन्होंने आते ही कई सारे अच्छे प्रदर्शन किये है पर इन्होंने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 27 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली जिससे यह काफी चर्चा में आए है इन्होंने अभी तक आईपीएल में 10 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 200 रन से ऊपर रन बनाए थे।

अंगकृष रघुवंशी सोशल मीडिया हैन्डल

Social MediaUsername
Instagram@angkrish10
Facebook@Angkrish Raghuvanshi
Twitter@Angkrish Raghuvanshi
अंगकृष रघुवंशी सोशल मीडिया हैन्डल (Angkrish Raghuvanshi Social Media)

यह भी पढे: मार्कस स्टोइनिस का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस लेख में अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय (Angkrish Raghuvanshi Biography in Hindi) के लेख में अंगकृष रघुवंशी का जन्म स्थान (Birth place), IPL 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया, जाति (Caste), धर्म (Religion), कुल संपती (Net worth) आदि के बारे में जाना हैं, हमें आशा हैं कि अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय के बारे में जानकर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा। धन्यवाद!

FAQ’s

  1. अंगकृष रघुवंशी का जन्म कब हुआ था?

    अंगकृष रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को हुआ था।

  2. अंगकृष रघुवंशी का जन्म कहा हुआ था?

    अंगकृष रघुवंशी का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ था।

  3. अंगकृष रघुवंशी की वर्तमान आयु कितनी है?

    अंगकृष रघुवंशी की वर्तमान आयु 18 साल है।

  4. अंगकृष रघुवंशी आईपीएल में कौनसी टीम में खेलते है?

    अंगकृष रघुवंशी आईपीएल में कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here