Home Pitch Report Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report: आज कैसा कैसा रहेगा न्यजीलैंड का...

Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report: आज कैसा कैसा रहेगा न्यजीलैंड का पिच, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे पूरी अपडेट!

25
0
Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report: आज कैसा कैसा रहेगा न्यजीलैंड का पिच, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे पूरी अपडेट!
Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report: आज कैसा कैसा रहेगा न्यजीलैंड का पिच, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे पूरी अपडेट!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report in Hindi: बे ओवल माउंट माउंगानुई स्टेडियम न्यजीलैंड के बे ऑफ प्लेंटी के माउंट माउंगानुई में स्थित है जो अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 सहित कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चूका है और इस मैदान को ब्लेक पार्क में 2005 में पुनरनिर्मित किया गया था लेकिन इसके बावजूद इससे पहले 1950 से ही इस मैदान पे क्रिकेट खेला जाता रहा है, परन्तु स्थापना 2007 में की गई थी। यह स्टेडियम काफी बड़ा स्टेडियम है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन यहाँ 2014 से शुरू हुआ। वैसे कल शनिवार से New Zealand vs Sri Lanka टी20 इंटरनेशनल सीरीज की मेजबानी भी इसी पिच पर की जाने वाली है।

इस मैदान में पहला एक वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच क्रिकेट विश्व कप 2014 क्वालीफायर के हिस्से के रूप में कनाडा बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया था। बे ओवल ने 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के दौरे के रूप में अपना पहला टेस्ट मैच आयोजित किया। जिसके बाद अब तक बे ओवल स्टेडियम ने चार टेस्ट मैच, 11 वनडे और 12 टी-20 मैच आयोजित किए हैं। जबकि आपको इस आर्टिकल में हम Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report के बारे में विस्तार से बताने वाले है तो आईये जानने की कोशिश करते है।

Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report in Hindi

Bay Oval Mount Maunganui पर भी अब कई टी20 इंटरनेशनल मैच, टेस्ट मैच और वनडे मुकाबले खेले गए है जबकि शनिवार से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की टी20 सीरीज शुरू हो रही है और इसके सभी मैचों की मेजबानी इसी पिच द्वारा की जा रही है। जिसका पहला मैच कल 11:45 बजे खेला जाना है, दूसरी ओर पिच के बारे में देखे तो यहां पर आमतौर पर बल्लेबाजी काफी अनुकूल रहती है विकेट में सही उछाल होता है और इसलिए शॉट लगाना आसान हो जाता है। गेंदबाजों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

इस मैदान पर 169 रनो का औसत स्कोर रहा है साथ ही तेज गेंदबाद और स्पिनर दोनों ही समान प्रदर्शन करते है, शुरुआत में गेंद हवा मे काफी मूवमेंट करती है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है विकेट धीमी होती जाती है जिससे स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है वैसे यहां पहली इनिंग काफी फायदेमंद रहती है इसी लिए जो भी टीम का कप्तान टॉस जीतता है वह ज्यादातर बल्लेबाजी को ही चुनने की कोशिश करता है।

Bay Oval Mount Maunganui Weather Report in Hindi

न्यजीलैंड के बे ओवल माउंट माउंगानुई स्टेडियम द्वारा आज के मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका की मेजबानी की जा रही है जिसकी मौसम रिपोर्ट देखे तो मौसम साफ है वही तापमान 16-19° डीग्री सेल्सियस के क़रीब रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Bay Oval Mount Maunganui Toss Factor

बे ओवल माउंट माउंगानुई स्टेडियम में अब जितने भी इंटरनेशनल टी20, टेस्ट मैच और वनडे मैच खेले गए हैं उनमें सबसे ज्यादा फायदे पहली इनिंग करने वाली टीम मिले है, क्योकि शुरुआत में बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते है जबकि आज इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह सबसे पहले बल्लेबाजी को चुनना पसंद कर सकते है।

Bay Oval Mount Maunganui ODI Records

कुल मैच30
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच14
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच16
पहली पारी का औसत स्कोर234
दूसरी पारी का औसत स्कोर214
सर्वोच्च टीम स्कोर371/7 (50 Ov) by NZ vs SL
न्यूनतम टीम स्कोर104/10 (36.1 Ov) by NZW vs ENGW
सबसे बड़ा स्कोर जो चेज किया गया300/5 (47.1 Ov) by NZ vs IND
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया140/9 (50 Ov) by WIW vs BANW

Bay Oval Mount Maunganui Test Records

कुल मैच4
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते2
पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते2
प्रथम पारी का औसत स्कोर359
दूसरी पारी का औसत स्कोर404
तीसरी पारी का औसत स्कोर230
चौथी पारी का औसत स्कोर146
सर्वोच्च टीम स्कोर615/9 (201 Ov) by NZ vs ENG
न्यूनतम टीम स्कोर126/10 (45.3 Ov) by NZ vs ENG

Bay Oval Mount Maunganui T20I Records

कुल मैच15
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए11
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए2
पहली पारी का औसत स्कोर160
दूसरी पारी का औसत स्कोर136
सर्वोच्च टीम स्कोर243/5 (20 Ov) by NZ vs WI
न्यूनतम टीम स्कोर90/10 (19.4 Ov) by WIW vs NZW
सबसे सफल चेज117/1 (12.2 Ov) by NZW vs RSAW
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया124/5 (20 Ov) by NZW vs WIW

Conclusion

हमने आपको यहां बे ओवल माउंट माउंगानुई स्टेडियम के बारे पूरी जानकारी देने की कोशिश की है वैसे अगर आप भी हर रोज ड्रीम11 पर विनिंग टीम बनाना चाहते है तो हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कर सकते है वैसे आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे निचे कमेंट में जरूर बताए।

ये भी पढ़े: Arnos Vale Stadium Pitch Report in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here