Home Pitch Report Bellerive Oval Hobart Pitch Report: आज कैसा है होबार्ट पिच का मिजाज,...

Bellerive Oval Hobart Pitch Report: आज कैसा है होबार्ट पिच का मिजाज, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे पूरी अपडेट!

25
0
Bellerive Oval Hobart Pitch Report: आज कैसा है होबार्ट पिच का मिजाज, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे पूरी अपडेट!
Bellerive Oval Hobart Pitch Report: आज कैसा है होबार्ट पिच का मिजाज, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे पूरी अपडेट!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bellerive Oval Hobart Pitch Report in Hindi: बेलेरिव ओवल होबार्ट स्टेडियम तस्मानिया के होबार्ट शहर के पूर्वी तट पर स्थित है जो कि क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल होता है और ग्राउंड भी काफी बड़ा है जिसमे 50,000 से भी ज्यादा लोग एक साथ मैच को देख सकते है। तस्मानिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है और जबकि यहां इंटरनेशनल मैच खेले जाते है वैसे हाल ही में शुरू हुई Big Bash League के कुछ मैच इसी मैदान पर हो रहे है।

बेलेरिव ओवल होबार्ट स्टेडियम जिसे Ninja Stadium भी कहा जाता है, इस मैदान पर 1989 से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच एवं 1988 से एकदिवसीय मैच आयोजित होते जा रहे है, आगे इस आर्टिकल में Bellerive Oval Hobart Pitch Report के बारे में और जानने वाले है तो इसे पूरा जरूर पढ़ना।

Bellerive Oval Hobart Pitch Report in Hindi

Bellerive Oval Hobart पर भी अब कई इंटरनेशनल टेस्ट और एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके है और अब Big Bash League के कुछ मैचों की मेजबानी इसी पिच के द्वारा हो रही है जिसका Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers मैच शनिवार को सुबह 10:30 बजे खेला जायेगा। अगर हम Ninja Stadium Pitch Report की बात करे तो यहाँ पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही अलग – अलग समय पर अच्छी मदद मिलती हुई दिखती है जैसे जब मैच शुरू होता है तो शुरुआत में तेज गेंदबाज काफी अच्छा फायदा उठाते हुए विकेट चटकाते है साथ ही मैच जैसे – जैसे आगे बढ़ता जाता है उसी प्रकार बल्लेबाजी भी बेहतर होने लगती है।

इसका एक कारण है जब हवा में नमी होती है तो शुरुआत में गेंद स्विंग करती है और पिच पर बाउंस भी बेहतर मिलता है, लेकिन जब मैच आगे बढ़ता जाता है तो सूरज की गर्मी से पिच भी अपनी सही स्थति में आ जाती है जिससे बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आ सकते है।

Bellerive Oval Hobart Weather Report in Hindi

तस्मानिया के होबार्ट के Ninja Stadium द्वारा आज के मैच HUR vs SCO की मेजबानी की जा रही है जिसकी मौसम रिपोर्ट देखे तो मौसम साफ है वही तापमान 19-22° डीग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Bellerive Oval Hobart Toss Factor

बेलेरिव ओवल होबार्ट स्टेडियम में अब जितने भी इंटरनेशनल टी20, टेस्ट मैच और ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं उन सभी में सबसे ज्यादा फायदे दूसरी इनिंग करने वाली टीम मिले है, क्योकि शुरुआत में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए ही हमेशा दिखे है जबकि आज इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह सबसे पहले गेंदबाजी को चुन सकते है।

Bellerive Oval Hobart ODI Records

सर्वोच्च स्कोर 363/9, SL vs SCO
न्यूनतम स्कोर 120/10, AUS vs PAK
सर्वाधिक रन कुमार संगकारा, 346 रन
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर एडम गिलक्रिस्ट, 172 रन, AUS vs ZIM
सर्वाधिक विकेट वसीम अकरम, 11 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी) ओटिस गिब्सन, 5/42, WI vs SL

Bellerive Oval Hobart T20 Records

सर्वोच्च स्कोर 213/4, ENG vs AUS
न्यूनतम स्कोर 118, WI vs SCO
सर्वाधिक रन सिकंदर रजा, 136 रन
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर ग्लेन मैक्सवेल, 103*, AUS vs ENG
सर्वाधिक विकेट अल्ज़ारी जोसेफ, 8 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी) अल्ज़ारी जोसेफ, 4/16, WI vs ZIM

Bellerive Oval Hobart Test Records

सर्वोच्च स्कोर 583/4 dec, AUS vs WI
न्यूनतम स्कोर 85, AUS vs SA
सर्वाधिक रन रिकी पोंटिंग, 581 रन
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर एडम वोग्स, 269*, AUS vs WI
सर्वाधिक शतक माइकल हसी, 3 शतक
सर्वाधिक विकेट शेन वॉर्न, 28 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी) शेन वॉर्न, 6/31, AUS vs NZ
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच) डग ब्रेसवेल, 9/60, NZ vs AUS

Conclusion

हमने आपको यहां बेलेरिव ओवल होबार्ट स्टेडियम के बारे पूरी जानकारी देने की कोशिश की है वैसे अगर आप भी हर रोज ड्रीम11 पर विनिंग टीम बनाना चाहते है तो हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन कर सकते है वैसे आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे निचे कमेंट में जरूर बताये।

ये भी पढ़े: Arnos Vale Stadium Pitch Report in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here