Home Blog कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (2024) | Cameron Green Biography in Hindi

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (2024) | Cameron Green Biography in Hindi

56
0
कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Cameron Green Biography in Hindi
कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (IPL 2024) | Cameron Green Biography in Hindi

आज के लेख में हम कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है, यह एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है जो की ऑलराउंडर प्लेयर है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी व दाऍ हाथ से तेज गेंदबाजी करते है यह 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलते आ रहे है यह अपना घरेलू क्रिकेट पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलते है व आईपीएल 2024 में इनको रॉयल्स चेलेंजर बेगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया आईपीएल 2023 में इनको मुंबई इंडियन ने 17.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था कैमरून ग्रीन को प्यार से लोग ग्रीनी भी कहते है

इन्होंने अपना इंटरनेशनल डैब्यू दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया टीम से किया था ग्रीन ने सबसे पहले 10 साल की उम्र में सबियाको-फ्लोरेट क्रिकेट क्लब के लिए अंडर-13 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था इन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत के खिलाफ खेला था, यह ऑस्ट्रेलिया से तीनों फॉर्मैट में क्रिकेट खेल चुके है आगे हम  इस लेख में हम Cameron Green Biography in Hindi के साथ जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरून ग्रीन का जन्म 3 जून 1999 को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था ग्रीन एक ऑलराउंडर प्लेयर है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी व दाऍ हाथ से तेज गेंदबाज करते है यह काफी शानदार प्लेयर है। कैमरून ग्रीन के पिता का नाम गिरी ग्रीन व माता का नाम बीट्रेसी है इनकी एक बहिन भी है जिसका नाम बेला ग्रीन है जो की एक बास्केटबॉल प्लेयर है इनकी शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी शिक्षा स्कॉच कॉलेज मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया से पूरी की थी हालांकि इनको पढ़ाई में मन नहीं लगता था।

कैमरून ग्रीन की शाषी इनकी गर्लफ्रेंड एमिलीरेडवुड से हो गई है इनकी पत्नी को लोग प्यार से ग्रीनी कहते है धर्म की बात करे तो यह क्रिश्चियनिटी धर्म से आते है। कैमरून ग्रीन अपना घरेलू क्रिकेट पर्थ स्कॉचर्स की टीम से खेलते है व आईपीएल में इनको पहली बार आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में शामिल किया था और इस साल आईपीएल 2024 में इनको रॉयल्स चेलेंजर बेगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है

कैमरून ग्रीन BBL क्रिकेट लीग में भी खेल चुके है ग्रीन को पहली बार बीबीएल में 2019 में खेलने का मौका मिला था, इन्टरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो इन्होंने दिसंबर 2020 में भारत के खिलाफ अपना डैब्यू किया था। कैमरून ग्रीन बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और आज यह ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर है।

Cameron Green Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)कैमरून ग्रीन
उप नाम (Last Name)ग्रीन
जन्म (Birthday)3 जून 1999
जन्म स्थान (Birth Place)पर्थ, ऑस्ट्रेलिया
उम्र (Age)24 साल
व्यवसाय (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)ऑस्ट्रेलियाई
भूमिका (Role)ऑलराउंडर
आईपीएल टीम (2024)RCB
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style)दाऍ हाथ के टेज गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)दाऍं हाथ के बल्‍लेबाज
लम्बाई (Height)6 फीट 3 इंच
धर्म (Religion)क्रिश्चियन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend )एमिलीरेडवुड
कैमरून ग्रीन की नेट वर्थ (NEt Worth)50 करोड़
कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)

यह भी पढे: मार्कस स्टोइनिस का जीवन परिचय

कैमरून ग्रीन का परिवार (Cameron Green Family in Hindi)

पिता (Father)गिरी ग्रीन
माता (Mother)बीट्रेसी
भाई (Brother Name)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)बेला ग्रीन
पत्नी (Wife)एमिलीरेडवुड
कैमरून ग्रीन का परिवार (Cameron Green Family in Hindi)

Cameron Green International Debut

ओडीआई मैच (ODI)ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत कैनबरा (2 दिसम्बर 2020)
टेस्ट मैच (Test)ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत एडीलेड में (17 दिसम्बर 2020)
टी-20 मैच (T-20)5 अप्रैल 2022 (पाकिस्तान के खिलाफ)
Cameron Green International Debut

Cameron Green IPL 2024 Team

आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन के बाद कैमरून ग्रीन को इस साल आईपीएल 2024 में रॉयल्स चेलेंजर बेंगलुरू ने अपनी टीम में शामिल किया है इस यल RCB के सबसे महंगे खिलाड़ी है ग्रीन इस साल आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसके कारण यह इस साल प्लेऑफफस में भी पहुच गई है।

Cameron Green IPL Career

Cameron Green IPL Career

कैमरून ग्रीन को पहली बार आईपीएल में 2023 में खरीदा गयाा था मुंबई ने इनको उस साल सबसे महंगा 17.80 करोड़ रुपए में खरीदा था यह उस साल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे हालांकि उनको बहुत कम मौके मिले थे पर इन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था और इस इनको आईपीएल 2024 में रॉयल्स चेलेंजर बेगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है औ यह साल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसके कर इस बार RCB ने playoffs में अपनी जगह बनाई है।

कैमरून ग्रीन सोशल मीडिया हैन्डल (Cameron Green Social Media)

Instagram@__camgreen__
Facebook@Cameron Green
Twitter@CameronGreen_
कैमरून ग्रीन सोशल मीडिया हैन्डल (Cameron Green Social Media)

यह भी पढे: गेराल्ड कोएत्ज़ी का जीवन परिचय

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख के माध्यम से हमने कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसमे हमने कैमरून ग्रीन का जन्म (Birthday), Birth Place (जन्म स्थान), Cameron Green IPL 2024 Team (आईपीएल टीम), Cast (जाति), Religion (धर्म), Age (उम्र), Education (शिक्षा), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), कैमरून ग्रीन की नेट वर्थ (Net Worth), रिकार्ड्स, आईपीएल करियर आदि शामिल है। हमारा उदेश्य है कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। तो इस लेख को अपने अन्य दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

FAQ’s

  1. कैमरून ग्रीन का जन्म कब हुआ था?

    कैमरून ग्रीन का जन्म 3 जून 1999 को हुआ था।

  2. कैमरून ग्रीन कहाँ का है?

    कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

  3. कैमरून ग्रीन की उम्र कितनी है?

    कैमरून ग्रीन की उम्र 24 साल है।

  4. कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

    कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड का नाम एमिली रेडवूड है।

  5. कैमरून ग्रीन आईपीएल में कौनसी टीम से खेलते है?

    कैमरून ग्रीन आईपीएल RCB की टीम से खेलते है।

  6. कैमरून ग्रीन की लंबाई कितनी है? 

    कैमरून ग्रीन की लंबाई 6 फीट 4 इंच है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here