Home Blog लिटन दास का जीवन परिचय (2024) | Liton Das Biography in Hindi

लिटन दास का जीवन परिचय (2024) | Liton Das Biography in Hindi

47
0
लिटन दास का जीवन परिचय 2024 | Liton Das Biography in Hindi
लिटन दास का जीवन परिचय 2024 | Liton Das Biography in Hindi

हैलो दोस्तो! आज हम इस लेख में लिटन दास का जीवन परिचय (Liton Das Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले ही यह एक बांग्लादेशी क्रिकेटर है जो की एक विकेट-कीपर बल्लेबाज है जो दाऍ हाथ के बल्लेबाज है। यह अपना घरेलू क्रिकेट रंगपुर टीम से खेलते है यह बचपन से ही एक क्रिकेटर बनना चाहते थे इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2012 में किया था लिटन दास ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डैब्यू 18 जून 2015 में भारत के खिलाफ किया था।

यह बांग्लादेश के शानदार क्रिकेटर है इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सारी उपलब्धियों हासिल की है आगे हम इस लेख में लिटन दास का जीवन परिचय (Liton Das Biography in Hindi) के साथ हम लिटन दास का जन्म, जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

लिटन दास का जीवन परिचय (Liton Das Biography in Hindi)

लिटन दास का जीवन परिचय (Liton Das Biography in Hindi)

बांग्लादेश के प्रसिद्ध क्रिकेटर लिटन दास का जन्म 13 अक्टूबर 1994 को दिनाजपुर, रंगपुर (बांग्लादेश) में हुआ था इनका पूरा नाम लिटन कुमार दास है यह एक विकेट-कीपर दाऍ हाथ के बल्लेबाज है जो अपना घरेलू क्रिकेट रंगपुर की टीम से खेलते है इनके पिता का नाम बच्चू चंद्र दास व माता का नाम अनीता दास है जो की ग्रहणी है साथ ही इनके दों भाई है इनका धर्म हिन्दू है। लिटन दास ने अपनी शिक्षा दिनाजपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हुई है लिटन दास की शादी 28 जुलाई 2019 को अपनी गर्लफ्रेंड देवाश्री बिस्वास सोनचिता से की है।

लिटन दास ने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2012 में अन्डर-19 बांग्लादेश की टीम से की थी साथ ही इन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 18 जून 2015 में भारत के खिलाफ खेलकर की थी लिटन दास भगवान कृष्ण के बड़े भक्त है। इन्होंने 2018 में हुए एशिया अप में भारत के खिलाफ फाइनल में 121 रन की एक शानदार पारी खेली थी जिसके बाद यह काफी चर्चा मे आए थे और इनको बांग्लादेश की टीम से खेलने का मौका मिला था यह छोटी सी उम्र से क्रिकेट खेलते आ रहे है।

Liton Das Biography in Hindi

नाम (Name)लिटन दास
पूरा नाम (Full Name)लिटन कुमार दास
उपनाम (Nickname)लिटन
जन्म स्थान (Born Place)दिनाजपुर, रंगपुर (बांग्लादेश)
जन्म तारीख (Date of birth)13 अक्टूबर 1994
उम्र (Age)30 साल (2024)
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste )दास
पेशा  (Profession)बांग्लादेशी क्रिकेटर
रोल (Role)विकेटकीपर बलेबाज
बल्लेबाज़ी (Batting)राइट हैंडेड
गेंदबाज़ी (Bowling)राइट आर्म फ़ास्ट बॉलर
जर्सी नंबर (Jersey number)#16
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शिक्षा (Educational Qualification)स्नातक
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)दिनाजपुर विश्वविद्यालय
नागरिकता (Nationality)बांग्लादेश
ऊंचाई (Height)6 फीट
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)देवाश्री बिस्वास सोनचिता
राशि (Zodiac Sign)ज्ञात नहीं
भाषा (Languages)इंग्लिश, हिन्दी
लिटन दास की कुल संपत्ति (Net Worth)60 करोड़ रुपये
लिटन दास का जीवन परिचय (Liton Das Biography in Hindi)

लिटन दास का परिवार (Liton Das Family)

लिटन दास का परिवार (Liton Das Family)
परिवार के सदस्यसदस्यों के नाम
पिता का नाम (Liton Das Father)बच्चू चंद्र दास
माता का नाम (Liton DasMother)अनीता दास
भाई का नाम (Liton Das Brother)दो भाई (अज्ञात)
बहन का नाम (Liton Das Sister)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Liton Das Wife)देवाश्री बिस्वास सोनचिता
लिटन दास का परिवार (Liton Das Family)

यह भी पढे: फिल साल्ट का जीवन परिचय

लिटन दास का इन्टरनेशनल क्रिकेट डैब्यू

  • वनडे डेब्यू: 18 जून 2015 को भारत के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू: 10 जून 2015 को भारत के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू: 5 जुलाई 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

लिटन दास का क्रिकेट करियर

लिटन दास का क्रिकेट करियर

लिटन दास ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 2012 में रंगपुर टीम से किया था उसी साल इन्होंने अन्डर-19 बांग्लादेश टीम से अपना प्रतिनिधित्व किया था उसजे बाद इन्होंने 2014 व 2015 में नेशनल क्रिकेट लीग में भाग लिया था और अपना हुनर दिखाया था लिटन दास ने 7 मैचो में 85.33 की औसत से कुल 1024 रन बनाए थे जो की एक उल्लेखनीय प्रदर्शन है जिससे की रंगपुर डिवीजन उस साल चैंपियन रही थी।

लिटन दास को उसके बाद 2015 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला था इन्होंने अपना डैब्यू मैच 10 जून 2015 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर की थी उसके बाद इनको 18 जून 2015 को भारत के खिलाफ वनड़े मैच खेलने का मौका भी मिला था टी-20 की बात करे तो इन्होंने 5 जुलाई 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलकर अपना डैब्यू किया था। इन्होंने 2018 के एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 121 रन की एक शानदार पारी भी खेली थी हालांकि यह व फाइनल मैच नहीं जीत पाए थे।

Liton Das Social Media

Social MediaUsername
Instagram@litton_kumer_das
Facebook@Official.Litton
Twitter@LittonOfficial
Liton Das Social Media

यह भी पढे: नवीन उल हक का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने लिटन दास का जीवन परिचय (Liton Das Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही लिटन दास का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।वैसे हमने इस लेख मे आपको Liton Das Biography in Hindi के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

  1. लिटन दास का जन्म कब हुआ था?

    लिटन दास का जन्म 13 अक्टूबर 1994 को हुआ था।

  2. लिटन दास कहाँ के रहने वाले है?

    लिटन दास दिनाजपुर, रंगपुर (बांग्लादेश) के रहने वाले है।

  3. लिटन दास की पत्नी का क्या नाम है?

    लिटन दास की पत्नी का नाम देवाश्री बिस्वास सोनचिता है।

  4. लिटन दास की कुल सम्पति कितनी है?

    लिटन दास की कुल सम्पति 60 करोड़ रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here