आज हम इस लेख में मार्कस स्टोइनिस का जीवन परिचय (Marcus Stoinis Biography In Hindi) के बारे में जानने वाले है यह एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्लेयर है स्टोइनिस एक ऑलराउंडर प्लेयर है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी व दाऍ हाथ से गेंदबाजी करते है। यह अपना घरेलू क्रिकेट पर्थ स्कॉर्चर्स व विक्टोरिया की टीम से खेलते है व आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से खेलते है। इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2008-09 में किया था। इनको इस साल हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है जो की उनके लिए बहुत अच्छी बात है इन्होंने इस हुए आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
मार्कस स्टोइनिस को अन्डर-17 व अन्डर-19 के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते है यह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे इन्होंने स्कूल से क्रिकेट खेलते आ रहे है। आगे हम इस लेख में मार्कस स्टोइनिस का जीवन परिचय (Marcus Stoinis Biography In Hindi) के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम आंद्रे रसेल का जन्म (Birth), जन्म स्थान (Birth Place), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), पत्नी (Wife), उम्र (Age), जाति (Cast), फोटो (Photos), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।
मार्कस स्टोइनिस का जीवन परिचय (Marcus Stoinis Biography In Hindi)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर प्लेयर मार्कस स्टोइनिस का जन्म 16 अगस्त 1989 को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था इनका पूरा नाम मार्कस पीटर स्टोइनिस है, यह एक ऑलराउंडर प्लेयर है जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी अच्छी करते है इनके पिता का नाम क्रिस स्टोइनिस है जो की एक आर्किटेक्ट थे इनके पिता को 2017 में नॉन-हॉजकिन लिंफोमा, एक प्रकार के ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे उसके जिसके कारण उनकी मौत तो गई थी व इनकी माँ एक ग्रहणी है इनकी एक बहिन भी है जिसका नाम नताशा है जो की एक डॉक्टर है इनकी बहिन ने ही इनको क्रिकेटर बनाया है।
मार्कस स्टोइनिस को लोग प्यार से “द हल्क” के नाम से बुलाते है इन्होंने अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से ही पूरी की थी। मार्कस स्टोइनिस की शादी अपनी गर्लफ्रेंड सारा क्रज़नुच से हुई है जो की एक ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है इन दोनों ने 2015 में अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी और बताया था। यह अपना घरेलु क्रिकेट पर्थ स्कॉर्चर्स व विक्टोरिया टीम के लिए खेलते है इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2007-8 में की थी इन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
मार्कस स्टोइनिस को इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है इन्होंने इस साल एक शानदार शतक अपने नाम किया है और कई शानदार पारिया खेली है। मार्कस स्टोइनिस ने अपना इन्टर नेशनल डैब्यू 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था इन्होंने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए भी इन्टरनेशनल में काफी अच्छे-अच्छे मैच खेले और ऑस्ट्रेलिया को कई सारे मैच भी जीताए है।
Marcus Stoinis Biography In Hindi
पूरा नाम (Full Name) | मार्कस पीटर स्टोइनिस |
---|---|
उपनाम (Nickname) | मार्कस स्टोइनिस |
जन्म (Date of Birth) | 16 अगस्त 1989 |
जन्म स्थान (Birth Place) | पर्थ, ऑस्ट्रेलिया |
उम्र (Age) | 34 साल (2024) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | ऑस्ट्रेलिया |
धर्म (Religion) | ज्ञात नहीं |
जाति (Cast) | स्टोइनिस |
स्कूल नाम (School Name) | ज्ञात नहीं |
कॉलेज (College Name) | ज्ञात नहीं |
लंबाई (Height) | 6 फुट |
पेशा (Profession) | ऑस्ट्रेलियाई |
भूमिका (Role) | ऑलराउंडर |
जर्सी नंबर (Jarsi Number ) | #17 |
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) | दाए हाथ से बल्लेबाजी |
गेंदबाजी शैली (Bowling Style) | दाए हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज |
कोच (Coach) | ज्ञात नहीं |
आईपीएल टीम (IPL Team) | लखनऊ सुपर जाइंट्स (2024) |
शौक (Hobby) | क्रिकेट खेलना |
घरेलु टीम (Domestic and State Team) | पर्थ स्कॉर्चर्स व विक्टोरिया |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | सारा क्रज़नुच |
बालों का रंग (Hair Colour) | गोरा |
भाषा (Languages) | इंग्लिश |
वजन (Weight) | 72 kg |
मार्कस स्टोइनिस की कुल संपत्ति (Net Worth) | 41 करोड़ रुपये |
मार्कस स्टोइनिस का परिवार (Marcus Stoinis Family)
परिवार के सदस्य | सदस्य का नाम |
---|---|
पिता (father) | क्रिस स्टोइनिस |
माता (Mother) | ज्ञात नहीं |
बहन (Sister) | नताशा |
पत्नी (Wife) | सारा क्रज़नुच |
यह भी पढे: गेराल्ड कोएत्ज़ी का जीवन परिचय
मार्कस स्टोइनिस का इंटरनेशनल क्रिकेट डैब्यू
टी-20 डैब्यू | 31 अगस्त 2015 को इंगलैंड के खिलाफ |
वनडे डैब्यू | 11 सितंबर 2015 को इंगलैंड के खिलाफ |
टेस्ट डैब्यू | मार्च 2017 |
Marcus Stoinis IPL 2024 Team
आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को इस साल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम में रिटेन किया है इन्होंने इस साल एक शानदार शतक अपने नाम किया है और कई मैच में अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी की है
Marcus Stoinis IPL Career
मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर प्लेयर है इनको पहली बार आईपीएल में साल 2015 में दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था हालांकि इनको खेलने का मौका नहीं मिला था फिर अगले साल आईपीएल 2016 में इनको पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था 13 मई 2016 को मुंबई इंडियन के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था इन्होंने अपने डैब्यू मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये जो की इनके टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है साल 2018 में इनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया पर इनको खेलने का मौका नहीं मिला और इनको टीम से बाहर निकाल दिया।
मार्कस स्टोइनिस को अगले साल आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में फिर से शामिल किया जो इनके लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ इन्होंने उस साल बल्लेबाजई व गेंदबाजी से लोगों का दिल जीत लिया और दिल्ली कैपिटल को फाइनल पहुचाने में काफी मदद की आईपीएल 2021 इंक लिए कुछ खास नहीं रहा इन्होंने उस साल खाली 90 रन ही बनाए और 2 विकेट अपने नाम किये। आईपीएल 2022 व 2023 में इनको लखनऊ सुपर जाइंट्स नेअपनी टीम में शामील किया उस साल इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके कारण इनको आईपीएल 2024 में फिर से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम में रिटेन किया है।
Marcus Stoinis Social Media
Social Media | Username |
---|---|
@marcusstoinis | |
@marcusstoinisaus | |
@MStoinis |
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने इस आर्टिकल में हमने मार्कस स्टोइनिस का जीवन परिचय (Marcus Stoinis Biography In Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही मार्कस स्टोइनिस का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), मार्कस स्टोइनिस का आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।वैसे हमने इस लेख मे आपको Marcus Stoinis Biography In Hindi के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!
यह भी पढे: मिचेल स्टार्क का जीवन परिचय
FAQ’s
-
मार्कस स्टोइनिस का जन्म कब हुआ था?
मार्कस स्टोइनिस का जन्म 16 अगस्त 1989 को हुआ था।
-
मार्कस स्टोइनिस कहाँ के है?
मार्कस स्टोइनिस पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के है।
-
मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड कौन है?
मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड का नाम सारा क्रज़नुच है। वह एक ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
-
मार्कस स्टोइनिस को “द हल्क” क्यों कहा जाता है?
मार्कस स्टोइनिस को उनकी शानदार ताकत और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण “द हल्क” कहा जाता है।
-
मार्कस स्टोइनिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कब किया?
मार्कस स्टोइनिस ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में पदार्पण किया था।