PRB vs BCC Pitch Report in Hindi: आज 23 जून 2024 को हो रहा 35वां मैच PRB बनाम BCC के बीच खेला जाने वाला है जो कि Scott Page Field, Vinor, Prague में खेला जाने वाला है यह भारतीय समयानुसार 2:30 बजे खेला जाएगा दोनों टीम इस साल काफी फॉर्म में चल रही है PRB टीम पहली बार इस लीग में खेल रही है और BCC एक अनुभवी टीम मानी जाती है।
वैसे आप लोग भी अपनी फेंटेसी टीम बनाते है तो आपके लिए जरूरी है पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी होना, तो हम इस लेख में इन सभी रिपोर्ट की बात करेंगे। तो आइए PRB vs BCC Pitch Report Today Match के साथ मौसम की अपडेट और प्लेइंग 11 के बारे में जानने की कोशिश करते है।
PRB vs BCC Pitch Report in Hindi: टुडे पिच रिपोर्ट
आज का मैच PRB बनाम BCC के बीच खेला जाने वाला है और यह मैच Scott Page Field, Vinor, Prague में खेला जाएगा यहा की पिच एकदम संतुलित है इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है पिछले 31 मैचो की बात करे तो पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 114 रन है और इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के 45% चांस होते है इस लिए टॉस कौन जीतता है उससे ज्यादा फरक पड़ता है।
PRB vs BCC Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी
PRB बनाम BCC का मैच Prague में होने वाला है और वहा के मौसम के बात करे तो आज यहा पर बारिश होने की संभवना बहुत कम है मौसम के बदलाव होने की संभानवा बहुत कम नजर आ रही है मैच में कोई रुकावट नहीं देखने को मिलेगी।
आज रविवार के तापमान की बात करे तो 16.29° सेल्सियस तक रहेगा और आर्द्रता का स्तर बहुत कम रहेगा। आज के मैच में बारिश के होने की बिल्कुल संभावना नहीं है मौसम एकदम साफ रहेगा।
PRB vs BCC Playing11 Today Match
PRB Playing11: आज़ाद आज़ाद (WK), महबूब भुइयां(C), सखावत हुसैन, मोहम्मद अनस, कमरुल शकील, हिमेल रोंगडी, मोहम्मद ज़िहाद फ़राज़ी, शकील अहमद, अब्दुल्ला अल महमूद, हिमेल बरुआ, मोहम्मद अली अकबर
BCC Playing11: जाहिद महमूद (WK), साहिल ग्रोवर (C), मार्टिन वर्न्डल, क्रांति वेंकटस्वामी, सुरेन्द्र प्रसाद, निर्मल कुमार, साजिब भुइयां, हसनैन अथर, जावेद इकबाल, अबुल फरहाद, सकलैन साकिब मुख्तार
यह भी पढ़े: अरशद खान का जीवन परिचय