Home Biography रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय (2024) | Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय (2024) | Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi

58
1
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय 2024 | Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय 2024 | Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi

आज हम इस लेख में रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय (Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है यह एक अफगानी क्रिकेटर है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी व विकेट कीपरिंग भी करते है, यह अपना घरेलू क्रिकेट मिस ऐनाक नाइट्स टीम से खेलते है व आईपीएल यह कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू 2019 में हुआ था इन्होंने अपने डैब्यू मैच 2021 मे खेला था जिसमें इन्होंने शानदार शतक लगाया था गुरबाज़ केवल वाईट बॉल से खेलने के लिए जाने जाते है इन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर टीम का हिस्सा भी रह चुके है इनका बचपन से सपना था क्रिकेटर बनने का।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ अफगानिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है। इन्होंने 2017 में अपने घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था, आगे हम इस लेख में Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi के बारे में आपको जानकारी साझा करेंगे और साथ ही हम रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जन्म, जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल 2024 (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय (Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi)

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय (Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi)

अफगानी क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जन्म 28 नवंबर 2001 को खोस्त, काबुल (अफगानिस्तान) में हुआ था यह दाऍ हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज है जो अपनी बल्लेबाजी से पूरे अफगानिस्तान में फेमस है इन्होंने छोटी से उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था इनके पिता एक सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल हैं और उनकी माताजी एक गृहिणी हैं। इनका एक भाई भी है जिसका नाम अफ़सर अली सहादत है इन्होंने 12वीं तक हीअपनी पढ़ाई पूरी है इसके बाद यह अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर लगाने लगे।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ अपना घरेलू क्रिकेट मिस ऐनाक नाइट्स टीम से व आईपीएल कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम से खलेते है इनको इस साल आईपीएल 2024 में KKR ने 50 लाख में अपनी टीम में खरीदा है इन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 2012 में की थी इनको पहली बार आईपीएल में 2022 में गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में शामिल किया था और इनके इन्टर नेशनल क्रिकेट की डैब्यू की बात करे तो इन्होंने 2019 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ किया था उस मैच में इनोने ए शानदार शतक अपने नाम किया था।

Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)रहमानुल्लाह गुरबाज़
उपनाम (Nickname)रहमानुल्लाह
नाम (Name)रहमानुल्लाह गुरबाज़
जन्म (Date of Birth)28 नवंबर 2001
जन्म स्थान (Birth Place)खोस्त, काबुल (अफगानिस्तान)
उम्र (Age)23 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)अफगानिस्तान
धर्म (Religion)इस्लाम
जाति (Cast)गुरबाज़
स्कूल नाम (School Name)ज्ञात नहीं
जर्सी संख्या#21
लंबाई (Height)5 फुट 10 इंच
पेशा (Profession)अफगानिस्तान क्रिकेटर
भूमिका (Role)विकेटकीपर-बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाऍ हाथ से
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाऍ हाथ के गेंदबाज
कोच (Coach)मोहम्मद शहजाद
आईपीएल टीम (IPL Team)कोलकत्ता नाइट राइडर्स
शौक (Hobby)क्रिकेट खेलना
घरेलु टीम (Domestic and State Team)मिस ऐनाक नाइट्स
टीमे (Teams)अफगानिस्तान, अफगानिस्तान ए, अफगानिस्तान अंडर-19, कोलकाता नाइट राइडर्स, मिस ऐनक नाइट्स, मुल्तान सुल्तांस, रंगपुर रेंजर्स, शारजाह वॉरियर्स
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
बालों का रंग (Hair Colour)गोरा
भाषा (Languages)हिन्दी, उर्दू
वजन (Weight)74 kg
रहमानुल्लाह गुरबाज़ की कुल संपत्ति (Net Worth)1 करोड़ रुपये
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय (Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi)

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का परिवार (Rahmanullah Gurbaz Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)जल्द ही अपडेट होगा
माता (Mother)जल्द ही अपडेट होगा
बहन (Sister)जल्द ही अपडेट होगा
भाई (Brother)मसूद गुरबाज़ 
पत्नी (Wife)जल्द ही अपडेट होगा
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का परिवार (Rahmanullah Gurbaz Family)

यह भी पढे: अरशद खान का जीवन परिचय

रहमानुल्लाह गुरबाज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डैब्यू

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का वनडे डेब्यूआयरलैंड के खिलाफ 21 जनवरी 2021 को
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का टी-20 डेब्यूजिम्बाब्वे के खिलाफ 14 सितंबर 2019 को
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का टेस्ट डैब्यू अभी नहीं
रहमानुल्लाह गुरबाज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डैब्यू

Rahmanullah Gurbaz IPL 2024 Team

Rahmanullah Gurbaz IPL 2024 Team

रहमानुल्लाह गुरबाज़ के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको इस साल आईपीएल 2024 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम में खरीदा है हा लांकि इनको इतना खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन जब भी मौका मिलेगा तब यह शानदार प्रदर्शन करेंगे। गुरबाज़ के माँ की हालत खराब होते हुआ भी यह KKR के लिए खेलने पहुचा था मैच।

Rahmanullah Gurbaz IPL Career

रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पहली बार आईपीएल में 2022 में 20 लाख की बेसप्राइज में खरीदा था इनको उस साल जेसन रॉय के प्रतिस्थापन के रूप खरीदा गया था, फिर अगले साल इनको आईपीएल 2023 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था और उस साल ही 9 वें मैच में एक शानदार अर्धशतक लगाकर अपने टीम के लिए एक बाद इतिहास रचा दिया इन्होंने 2023 में कुल 11 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने कुल 228 रन बनाए थे इस साल रहमानुल्लाह गुरबाज़ को आईपीएल 2024 में फिर से कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है और इस साल भी यह अपना बेस्ट दे रहे है।

Rahmanullah Gurbaz Social Media

Social MediaUsername
Instagram@rahmanullah.gurbaz
Facebook@Rahmanullah Gurbaz
Twitter@RGurbaz_21
Rahmanullah Gurbaz Social Media

यह भी पढे: मोनांक पटेल का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय (Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। वैसे हमने इस लेख मे आपको Rahmanullah Gurbaz Biography in Hindi के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

FAQ’s

  1. रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जन्म कब हुआ था?

    रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जन्म 28 नवंबर 2001 को हुआ था।

  2. रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जन्म कहाँ हुआ था?

    रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जन्म खोस्त, काबुल (अफगानिस्तान) में हुआ था।

  3. रहमानुल्लाह गुरबाज़ की उम्र क्या है?

    रहमानुल्लाह गुरबाज़ 23 साल के है।

  4. रहमानुल्लाह गुरबाज़ आईपीएल में कौनसी टीम से खेलते है?

    रहमानुल्लाह गुरबाज़ आईपीएल में कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here