Home Pitch Report Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्रीलंका पिच का मिजाज,...

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्रीलंका पिच का मिजाज, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे मौसम रिपोर्ट!

32
0
Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्रीलंका पिच का मिजाज, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे मौसम रिपोर्ट!
Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report: आज कैसा रहेगा श्रीलंका पिच का मिजाज, गेंदबाजी या बल्लेबाजी और देखे मौसम रिपोर्ट!

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report in Hindi: श्रीलंका के दांबुला यह तीसरा सबसे बड़ा पिच इंटरनेशनल स्टेडियम है जिस पर अब तक कई मैचों की मेजबानी की गई है, जबकि कई रिकार्ड्स भी बनते हुए दिखे है। हाल ही में लंका प्रीमियर लीग की मेजबानी की कुछ मैचों में इसी पिच पर की गई थी जिससे इस मैदान की रिपोर्ट के बारे में जानना ज्यादा आसान हो जायेगा।

रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फिर इस बार Women Asia Cup 2024 की शुरुआत हुई है जिसका पहला मैच दोपहर 2 बजे जबकि दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच साढ़े 7 बजे 19 जुलाई को होने वाला है। वही आप भी शायद जानते ही होंगे कि ड्रीम11 टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में जानना सबसे जरूरी होता है क्योकि इसके अनुसार ही हम सही खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर सकते है।

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report in Hindi

Rangiri Dambulla International Stadium में कई मैच खेले गए है जबकि Asia Cup 2024 के सभी मैच भी यही खेले जाने है और 19 जुलाई को IND W vs PAK W के बीच हाई-वोल्टेज मैच हो रहा है और वही पिच रिपोर्ट के मुताबित, यहाँ पर जितने भी मैच खेले गए है उन सभी में ये ही ज्यादातर देखा गया है कि इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करते है क्योकि यह एक बैलेंस पिच है जिसमे पहली पारी का औसत स्कोर 133 रनो का रहा है वही दूसरी पारी का 124 रनो का औसत स्कोर रहा है।

इस पिच पर शुरुआत में स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे क्योकि पहली पारी में पिच स्लो रहेगा जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी परेशांनी हो सकती है, जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में आ जाते है जिससे मैच चेज करके भी जीता जा सकता है वैसे आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी को चुन सकते है।

Rangiri Dambulla International Stadium Weather Report in Hindi

दांबुला के इस मैदान पर पहले भी कुछ मैचों के दौरान मौसम काफी खराब हुआ है इसी लिए मौसम के बारे में जानना जरूरी है वैसे फ़िलहाल आज India Women Vs Pakistan Women Asia Cup 2024 मैच की मौसम रिपोर्ट के बारे में पढ़े तो आज भी मैच पूरा मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना भी नहीं है और मैच के दिन तापमान 29-32 डीग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Rangiri Dambulla International Stadium Toss Factor

रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जितने भी टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं उन सभी में सबसे ज्यादा फायदे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मिले है, क्योकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते है वही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 1 मैच ही अब तक जीता है जबकि आज इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह सबसे पहले गेंदबाजी को चुन सकता है।

Rangiri Dambulla International Stadium T20 Records

कुल खेले गए मैच3
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते1
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते2
पहली पारी का औसत स्कोर133
दूसरी पारी का औसत स्कोर124
सबसे बड़ा स्कोर (T20)141/3 (17 Ov) by SLW vs INDW
सबसे बड़ा स्कोर चेज किया141/3 (17 Ov) by SLW vs INDW
सबसे कम स्कोर का बचाव किया138/6 (20 Ov) by INDW vs SLW
Rangiri Dambulla International Stadium T20 Records

आगे ये पढ़े: IND-W vs PAK-W Dream11 Prediction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here