Home Biography वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (IPL 2025) | Vaibhav Suryavanshi Biography in...

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (IPL 2025) | Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

23
0
वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (IPL 2025) | Abhay Suryawanshi Biography in hindi
वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (IPL 2025) | Abhay Suryawanshi Biography in hindi

आज हम इस लेख में Vaibhav Suryavanshi Biography in hindi (वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय) के बारे में जानने वाले है। यह एक भारतीय बाऍ हाथ के बल्लेबाज है यह अपनी घरेलू टीम बिहार से खेलते है। यह बिहार के रहने वाले है और एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी है यह अभी सिर्फ 13 वर्ष के ही है और इनको इस साल आईपीएल 2025 में भी खरीद लिया है इनको इस साल 2025 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। वैभव सूर्यवंशी कम उम्र में आईपीएल डैब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

आगे हम इस लेख में Vaibhav Suryavanshi Biography in hindi के बारे में आपको जानकारी साझा कारेगे साथ ही हम वैभव सूर्यवंशी का जन्म, जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल 2025 (IPL 2025), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Vaibhav Suryavanshi Biography in hindi)

भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 ताजपुर (बिहार) में हुआ था, वैभव के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है जो की एक किसान है। वैभव ने चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था इनके पिता ने क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर क्रिकेटर बनाने का ही फैसला लिया वैभव के घर के पीछे ही एक क्रिकेट का मैदान था वहा रोज वह क्रिकेट खेलने जाया करता था।

वैभव जब 9 साल के थे तब इनके पिता ने इनको समस्तीपुर मे एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला करा दिया था रणजी में वैभव को मनीष ओझा सर की कोचिंग में खेलने का मौका मिला था इन्होंने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेली थी जिसमें इन्होंने कुल 5 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने लगभग 450 रन बनाए थे। वैभव ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल भी दिया हुआ है।

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)वैभव सूर्यवंशी
उप नाम (Nickname)वैभव
जन्म (Birth)27 मार्च 2011
जन्म स्थान (Birth Place)ताजपुर, बिहार (भारत)
उम्र (Age)13 वर्ष(Year 2024)
व्यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज )
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
कॉलेज (College)जानकारी नहीं
जाति (Cast)सूर्यवंशी
स्कूल नाम (School Name)जानकारी नहीं
भूमिका (Role)बल्लेबाज
बल्लेबाजी (Batting)बाऍ हाथ से
गेंदबाजी (Bowling)बाऍ हाथ के गेंदबाज
कुल संपत्ति (Net Worth)1.10 करोड़ रुपये
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
आईपीएल 2025 टीम (IPL Team)राजस्थान रॉयल्स (2025)
वजन (Weight)58 kg
Vaibhav Suryavanshi Biography in hindi

वैभव सूर्यवंशी का परिवार (Vaibhav Suryavanshi Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (Father’s Name)संजीव सूर्यवंशी
माता (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई-बहन(Siblings)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)अविवाहित

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025

वैभव सूर्यवंशी को इस साल हुए आईपीएल 2025 ऑक्सन में राजस्थान रॉयल्स ने इनको 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है वैभव सूर्यवंशी ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिनको मात्र 13 साल की उम्र में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल है यह कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके है।

वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर

वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो इन्होंने 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरूआत नवंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में हुए अंडर-19 सीरीज में इंडिया बी की टीम से की थी इस सीरीज में अच्छी बेटिंग से इनको आईसीसी अन्डर-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था। ओपनिंग करते हुए इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 41 रन बनाए, बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेलते हुए यह 0 पर आउट हो गए थे।

उसके बाद वैभव को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला इन्होंने अपना पहला मैच जनवरी 2024 को पटना में बिहार की टीम से मुंबई के खिलाफ खेला था उस समय इनको उम्र सिर्फ 12 साल थी। सितंबर 2024 में वैभव ने इतिहास रच दिया था वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए थूथ टेस्ट मैच में भारत अन्डर-19 टीम के लिए डेब्यू किया।उस मैच में इन्होंने 62 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी हालांकि उस मैच में वह रन आउट हो गए थे।

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए एक मैच में इन्होंने एक शानदार शतक भी बनाया था वह शतक इन्होंने कुल 56 बॉल पर मारा था। वैभव ने भारतीय युवा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक भी था। वैभव सूर्यवंशी को यूएई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में का हिस्सा बनाया गया हैं।

यह भी पढ़े: वरुण चक्रवर्ति का जीवन परिचय

वैभव सूर्यवंशी सोशल मीडिया (Vaibhav Suryavanshi Social Media)

Social MediaUsername
Instrgram@Vaibhav Suryavanshi
Facebook@Vaibhav Suryavanshi
Twitter@Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी सोशल मीडिया (Vaibhav Suryavanshi Social Media)

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय के बारे में बात की है और साथ ही वैभव सूर्यवंशी का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2025 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। वैसे हमने इस लेख मे आपको Vaibhav Suryavanshi Biography in hindi के बारे में जायेंगे है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है।धन्यवाद!

FAQ’s

  1. वैभव सूर्यवंशी का जन्म कब हुआ था?

    वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को ताजपुर बिहार में हुआ था।

  2. वैभव सूर्यवंशी के पिता का क्या नाम है?

    वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव है जो की एक किसान है।

  3. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में किसकी टीम से खेलने वाले है?

    वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलगे।

  4. वैभव सूर्यवंशी कितने साल का है?

    वैभव सूर्यवंशी की उम्र 13 साल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here