Home Pitch Report IND vs SL Pitch Report: आज 3rd T20I मैच में कैसा रहेगा...

IND vs SL Pitch Report: आज 3rd T20I मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, भारत बनाम श्रीलंका, मौसम अपडेट!

36
0
IND vs SL Pitch Report: आज 3rd T20I मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, भारत बनाम श्रीलंका, मौसम अपडेट!
IND vs SL Pitch Report: आज 3rd T20I मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, भारत बनाम श्रीलंका, मौसम अपडेट!

IND vs SL Pitch Report in Hindi: आज मंगलवार 30 जुलाई को भारत बनाम श्रीलंका के बीच T20I Series 2024 का तीसरा मैच शाम 7 बजे पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच की मेजबानी में खेला जायेगा। जिसमे दोनों ही टीमें भिड़ेगी लेकिन भारतीय टीम श्रीलंका हराते हुए ये मैच भी जीतने की कोशिश में है क्योकि ये आखिरी मैच में वैसे तो भारत श्री लंका से आगे ही है।

ड्रीम11 पर फैंटेसी विनिंग टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट के बारे जानकारी होनी चहिये क्योकि इसके आधार पर ही हम उन खिलाड़ियों को चुन सकते है जो इस पिच पर पहले भी खेल चुके है या ऐसे पिच पर जो खिलाड़ी अच्छा खेल पाते है। उन्हें शामिल करके अपनी ड्रीम11 टीम को टॉप पर पहुँचा सकते है, लेकिन कई लोग ये गलती करते है कि पिच के बारे में जानकारी नहीं रखते और बिना सोचे-समझे टीम बनाते है तो आपको ये गलती नहीं करनी है तो चलिए IND vs SL Pitch Report in Hindi में जानने की कोशिश करते है।

IND vs SL Pitch Report in Hindi, 3rd T20I

आज IND vs SL T20I Series 2024 का तीसरा मैच Pallekele International Cricket Stadium की मेजबानी में खेला जा रहा है और टुडे मैच पिच रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका कके इस पिच पर बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाते है मतलब यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है लेकिन बॉउंड्री थोड़ी बड़ी है लेकिन फिर बल्लेबाज गेंदबाजों को अच्छा चकमा देते है।

जबकि आपने पिछले मैचों में भी देखा होगा कि मैच को चेज करके जीत पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, वैसे मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है उसी प्रकार मैच में गेंदबाजी भी अच्छी हो जाती है। जिसमे स्पिनर काफी फायदा उठाते हुए विकेट चटकाते है, अगर आप भी अपनी ड्रीम11 टीम बना रहे है तो बल्लेबाजों को ज्यादा अपनी टीम में ले जबकि गेंदबाजों का कॉम्बिनेशन भी बनाते हुए एक अच्छी विनिंग टीम तैयार हो जाती है, वैसे आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते है।

Pallekele International Cricket Stadium T20 Records

कुल मैच23
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच12
पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच8
औसत 1st इनिंग स्कोर168
औसत 2nd इनिंग स्कोर149
उच्चतम कुल रिकॉर्ड263/3 (20 ओवर) ऑस्ट्रेलिया वर्सेस श्रीलंका
सबसे कम कुल दर्ज88/10 (16 ओवर) न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका
ज्यादा स्कोर से हराया178/2 (18.4 ओवर) पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश
सबसे कम स्कोर का बचाव125/8 (20 ओवर) श्रीलंका वर्सेस न्यूजीलैंड
Pallekele International Cricket Stadium T20 Records

SL Vs IND Weather Report Hindi

आज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल भारत और श्री लंका मैच में मौसम रिपोर्ट की ओर थोड़ा ध्यान दे तो आज हल्के बादल चाहे हुए रहेंगे, जबकि बारिश की थोड़ी संभावना जताई जा रही है दूसरी तरफ तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और वही आज मौसम पूरा साफ रहेगा जबकि आद्रता स्तर 23% तक रहेगा। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो हम आपको हमारे WhatsApp Group पर सूचित करेंगे।

IND vs SL Playing11 Today Match

भारत प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकु्मार यादव, संजू सैमसंन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, और खलील अहमद

श्रीलंका प्लेइंग 11: कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, रमेश मेंडिस/दिलशान मधुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो

यह भी पढ़े: लिटन दास का जीवन परिचय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here