Home Pitch Report IND W Vs NEP W Pitch Report: भारत वर्सेस नेपाल मैच में...

IND W Vs NEP W Pitch Report: भारत वर्सेस नेपाल मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, गेंदबाज मचाएंगे धूम, देखे प्लेइंग11 मौसम रिपोर्ट!

32
0
IND W Vs NEP W Pitch Report: भारत वर्सेस नेपाल मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, गेंदबाज मचाएंगे धूम, देखे प्लेइंग11 मौसम रिपोर्ट!
IND W Vs NEP W Pitch Report: भारत वर्सेस नेपाल मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, गेंदबाज मचाएंगे धूम, देखे प्लेइंग11 मौसम रिपोर्ट!

IND W Vs NEP W Pitch Report in Hindi: आज 23 जुलाई को भारत महिला बनाम नेपाल महिला के बीच महिला एशिया कप 2024 का 10वां मैच श्री लंका के Rangiri Dambulla International Stadium में शाम 7 खेला शुरू होगा, दोनों ही टीमें पहली बार आपस में भिड़ने वाली है और देखना ये होगा कि किसका पलड़ा भारी रहेगा।

ड्रीम11 पर सही खिलाड़ियों को चुनना सबसे जरूरी है क्योकि आपकी टीम में अगर ऐसे खिलाड़ी है जो मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर लेते है तो आपको ज्यादा पॉइंट्स मिलते है लेकिन इससे पहले पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट के बारे में जानकारी होनी भी जरूरी है तो चलिए IND W Vs NEP W Pitch Report Today Match के साथ मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में जानने की कोशिश करते है।

IND W Vs NEP W Pitch Report in Hindi Today Match

भारत महिला वर्सेस नेपाल महिला (महिला एशिया कप 2024) के बीच Rangiri Dambulla International Stadium में हो रहा है और पिच रिपोर्ट देखे तो यहां बल्लेबाजो और गेंदबाजों दोनों को ही फायदा मिलता है क्योकि ये पिच संतुलित है जिससे सभी खिलाड़ियों को फायदा मिलता है लेकिन जब पहली इनिंग की बात आती है तो उसमे गेंदबाजी काफी उठाते है क्योकि शुरुआत की इनिंग स्लो रहती है।

रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 144 रनो का है। जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाज भी अपना गेम दिखाते है। इस पिच पर अब तक का हाईएस्ट स्कोर 209 रनों का बना है जिसमे अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हाशिल की थी। दूसरी ओर टॉस जो भी टीम का कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी को चुनने का फैसला ले सकता है क्योकि मैच को चेज करके आसानी से जीता जा सकता है।

IND W Vs NEP W Weather Report in Hindi

आज होने वाले हाई वोल्टेज मैच भारत महिला बनाम नेपाल महिला की मौसम रिपोर्ट के बारे में पढ़े तो आज मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है मैच शाम के समय पर है इसी लिए तापमान तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

IND W Vs NEP W Playing11 Today Match

भारत महिला प्लेइंग 11: ऋचा घोष (विकेटकीपर), एस मंधाना, जेआई रोड्रिग्स, डी हेमलता, शैफाली वर्मा, एच कौर (कप्तान), डीबी शर्मा, पी वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, तनुजा कंवर

नेपाल महिला प्लेइंग 11: काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर) ), बिंदू रावल, समझ खड़का, पी महतो, रोमा थापा, इंदु बर्मा (कप्तान), कबिता जोशी, रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, कृतिका मरासिनी, कबिता कुंवर

यह भी पढ़े: फिल साल्ट का जीवन परिचय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here