Home Pitch Report SL-W vs WI-W Pitch Report: श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच में कैसा होगा पिच रिपोर्ट, किस टीम का होगा पलड़ा भारी और मौसम की जानकारी!

SL-W vs WI-W Pitch Report: श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच में कैसा होगा पिच रिपोर्ट, किस टीम का होगा पलड़ा भारी और मौसम की जानकारी!

0
SL-W vs WI-W Pitch Report: श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच में कैसा होगा पिच रिपोर्ट, किस टीम का होगा पलड़ा भारी और मौसम की जानकारी!
SL-W vs WI-W Pitch Report: श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच में कैसा होगा पिच रिपोर्ट, किस टीम का होगा पलड़ा भारी और मौसम की जानकारी!

SL-W vs WI-W Dream11 Prediction in Hindi: आज 21 जून को श्रीलंका महिला बनाम  वेस्टइंडीज महिला के बीच तीसरा वनड़े मैच महिंदा राजपक्ष अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे खेला जाने वाला है। श्रीलंका महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम ने इस सीरीज में दों मैच खेले है जिसमें दों मैच श्रीलंका महिला टीम ने अपने नाम किये है।

वैसे आप भी फेंटेसी टीम बनाते है तो आपके लिए पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे जानना जरूरी है क्योकि इस रिपोर्ट के द्वारा ही पता चलेगा कि मैच कैसा होने वाला है, जबकि कई बार मौसम खराब होने इ चलते मैच रद्द तक हो रहे है। तो आइए SL-W vs WI-W Pitch Report Today Match के साथ मौसम की अपडेट और प्लेइंग 11 के बारे में जानने की कोशिश करते है।

SL-W vs WI-W Pitch Report In Hindi: कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट

आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे होने वाले श्रीलंका महिला vs वेस्टइंडीज महिला मैच की मेजबानी राजपक्ष अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के द्वारा की जाएगी, जिसकी मैच पिच रिपोर्ट पढ़े तो यह पिच संतुलित है जिस वजह से बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ दोनों को ही फायदा मिलने वाला है।

इस मैदान पर आभी तक कुल 9 मैच खेले है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 195 रन का रहा है वैसे इस मैदान में चेज करके मैच को जीता जा सकता है हाल ही में पहले ओडीआई मैच में श्रीलंका टीम ने चेज करके ही मैच जीता था अभी तक श्रीलंका महिला टीम ने 3 में दों मैच जीत चुके है श्रीलंका की टीम अभी काफी फ़ोम में नजर आ रही है।

SL-W vs WI-W Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

श्रीलंका महिला vs वेस्टइंडीज महिला का मैच श्रीलंका पिच पर हो रहा है और श्रीलंका की मौसम की बात करे तो आज भी कुछ बादल चाहे हुए है जबकि मौसम में बदलाव होने की संभावना और हल्की बारिश की संभवना भी हो सकती है।

आज के मैच के दौरान तापमान 28° सेल्सियस तक रहेगा, आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत तक रहेगा। हालांकि आज के इस मैच में बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है।

SL-W vs WI-W Playing11 Today Match

वेस्टइंडीज महिला प्लेइंग इलेवन: चेडियन नेशन, शमीन कैम्पबेले, रशदा विलियम्स, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, आलियाह एलेने, शमिलिया कोनेल, हेले मैथ्यूज, चिनेल हेनरी, स्टेफनी टेलर और जैडा जेम्स

श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: नीलाक्षी डी सिल्वा, हर्षिता मदावी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अनुष्का संजीवनी, सुगंडिका कुमारी, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, चमारी अथापथु, कविशा दिलहारी और ओशादी रणसिंघे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here