Home Pitch Report IND W vs UAE W Pitch Report: भारतीय टीम या यूएई टीम...

IND W vs UAE W Pitch Report: भारतीय टीम या यूएई टीम के गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट और देखो मौसम अपडेट!

33
0
IND W Vs NEP W Pitch Report: भारत वर्सेस नेपाल मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, गेंदबाज मचाएंगे धूम, देखे प्लेइंग11 मौसम रिपोर्ट!
IND W Vs NEP W Pitch Report: भारत वर्सेस नेपाल मैच में कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, गेंदबाज मचाएंगे धूम, देखे प्लेइंग11 मौसम रिपोर्ट!

IN-W vs UAE-W Pitch Report in Hindi: आज रविवार (21 जुलाई 2024) को भारत महिला (IND-W) बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला (UAE-W) के बीच Women Asia Cup 2024 का 5th मैच दोपहर 2:00PM बजे शुरू होगा और इस मैच की मेजबानी Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla में की जा रही है।

भारतीय टीम कोशिश करेगी कि अपना दबदबा बना रहे है और मैच को जीते, जिसके लिए खास रणनीति का उपयोग करना पडेगा, अगर वे यह मैच भारत जीत जाता हैं, तो वे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। दूसरी ओर, यूएई ने नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा दिया है, तो उनके लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा। इस मैच के शुरू होने से पहले IN W vs UAE W Pitch Report Today Match के साथ टुडे मैच मैच मौसम रिपोर्ट और प्लेइंग11 के बारे में विस्तार से जान लेते है।

IN W vs UAE W Pitch Report in Hindi: आज कैसा रहेगा श्रीलंका पिच का मिजाज

Women Asia Cup 2024 का पाँचवां मैच IN W vs UAE W के बीच Rangiri Dambulla International Stadium में होने वाला है, हालाँकि इस पिच पर पहले भी कई मैच खेले गए है लेकिन आज के मैच में पिच का मिजाज जानना बहुत जरूरी है तो, श्री लंका के इस पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही टीम को अच्छा फायदा देखने को मिलता है इसका एक कारण क्योकि ये बैलेंस पिच है।

जिससे रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर दोनों ओर से खिलाड़ी फायदा उठाते है, वैसे इस मैदान पर 158 रनो का औसत स्कोर रहा है, क्योकि यहां कम स्कोर बड़ी मुश्किल से बनते हुए देखे गए है और आज भी इस मैच में 140 से ज्यादा रन ही बनने की संभावना है। आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसी को भी चुनने का फैसला ले सकते है।

IN-W vs UAE-W Weather Report in Hindi: मौसम की जानकारी

भारत महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला मैच शुरू होने से पहले मौसम के बारे में जानना भी जरूरी है तो मौसम साफ रहेगा और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है जबकि तापमान 31 से 33 डीग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वैसे आज मैच के दौरान कोई अपडेट आता है तो आपको हमारे WhatsApp Group पर तुरंत सूचित किया जायेगा।

IN-W vs UAE-W Playing11 Today Match: टुडे मैच प्लेइंग11

भारत प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह

संयुक्त अरब अमीरात महिला प्लेइंग 11: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), रिनिथा राजिथ, थीर्था सतीश (विकेटकीपर), कविशा एगोडागे, समैरा धरणीधरका, लावण्या केनी, खुशी शर्मा, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ

यह भी पढ़े: Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here