Home Biography खलील अहमद का जीवन परिचय (2024)| Khaleel Ahmed Biography in Hindi

खलील अहमद का जीवन परिचय (2024)| Khaleel Ahmed Biography in Hindi

48
0
खलील अहमद का जीवन परिचय (IPL 2024)| Khaleel Ahmed Biography in Hindi
खलील अहमद का जीवन परिचय (IPL 2024)| Khaleel Ahmed Biography in Hindi

आज हम लेख में खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है जो की एक भारतीय क्रिकेटर है यह बाऍ हाथ के तेज गेंदबाज है यह अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान की टीम से खेलते है व आईपीएल की बात करे तो इनको इस साल पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया है खलील अहमद बचपन से ही क्रिकेट बनना चाहते थे।

लेकिन इनके पिता इसके विरुद्ध थे इन्होंने पिता के विरुद्ध जाकर क्रिकेट खेलना शुरू किया खलील अहमद मे माता-पिता को बिना पुछकर क्रिकेट अकादमी में दाखिला किया अकादमी में अच्छा प्रदर्शन के बाद इनको राजस्थान अन्डर-14 की टीम में शामिल किया जिसमें इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लगातार अच्छे खेलने के बाद इनको भारतीय टीम में भी लिया गया था एक्सपर्ट बताते है की खलील अहमद का बॉल फेकने का एंगल बहुत शानदार है।

आगे हम इस लेख में Khaleel Ahmed Biography in Hindi के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम खलील अहमद का जन्म (Birth), जन्म स्थान (Birth Place), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), पत्नी (Wife), उम्र (Age), जाति (Cast), फोटो (Photos), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography in Hindi)

खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography in Hindi)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को टोंक राजस्थान में हुआ था इनका पूरा नाम सैयद खलील अहमद है जो की बाऍ हाथ के तेज गेंदबाज है यह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे यह अपने बचपन में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे इनके माता-पिता क्रिकेट के खिलाफ थे।इनके पिता का नाम खुर्शीद आलम है जो की एक कंपाउंडर थे व इनकी माता एक ग्रहणी है खलील अहमद पढ़ाई में बहुत कमजोर थे जिसके कारण इनके माता-पिता क्रिकेट की जगह पढ़ाई करने को कहते थे।

खलील की तीन बहिने भी है अगर खालील की शिक्षा की बातकरे तो इन्होंने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।जब खलील पढ़ाई नहीं करते थे तब इनके पिता इनको बेल्ट से मारते थे जिससे कारण इनके शरीर पर कई सारे घाव भी आते थे। खलील अहमद अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान की टीम से खेलते है व आईपीएल 2024 में इनको दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया है

इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत राजस्थान अन्डर-14 की टीम से की थी उसके बाद इनको अन्डर-16 व अन्डर-26 में भी खेलने का मौका मिला था जिसमें इन्होंने 15 विकेट अपने नाम किये थे उसके बाद खलील को पंजाब में बीसीसीआई की मोहाली क्रिकेट अकादमी के लिए चुना गया था उसके बाद 2015 में अन्डर-19 क्रिकेट के लिए भी चुना गया था।

खलील अहमद ने अन्डर-13 वर्ल्ड कप में 19 विकेट अपने नाम किये थे उसके बाद इनको विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था जिसमें इन्होंने कफ़ों शानदार प्रदर्शन किया था। खलील अहमद के इन्टरनेशनल क्रिकेट डैब्यू की बात करे तो 2018 में एशिया कप से किया था खालील अहमद ने 2018 में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला वनड़े मैच खेला था और टी-20 मैच की बात करे तो इन्होंने अपना पहला मैच 4 नवंबर 2018 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।

Khaleel Ahmed Biography in Hindi

नाम (Name)खलील अहमद
पूरा नाम (Full Name)सैयद खलील अहमद
उपनाम (Nick Name)खलील
जन्म स्थान (Born Place)टोंक, राजस्थान (भारत)
जन्म तारीख (Date of birth)5 दिसंबर 1997
उम्र (Age)26 साल (2024)
धर्म (Religion)मुस्लिम
जाति (Caste )अहमद
पेशा  (Profession)भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज)
रोल (Role)गेंदबाज
बल्लेबाज़ी (Batting)बाऍ हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाज़ी (Bowling)बाऍ हाथ के तेज गेंदबाज
वर्तमान आईपीएल टीम (Current teams)दिल्ली कैपिटल (DC)
कोच (Coach)इम्तियाज खान
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
शिक्षा (Educational Qualification)स्नातक
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान
नागरिकता (Nationality)भारतीय
ऊंचाई (Prasidh Krishna Height)6 फीट 2 इंच
भाषा (Languages)इंग्लिश, हिन्दी
खलील अहमद की कुल संपत्ति (Net Worth)10 करोड़ रुपए
खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography in Hindi)

यह भी पढे: कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय

खलील अहमद का परिवार (Khaleel Ahmed Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)खुर्शीद आलम
माता (Mother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)तीन बहिने
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
खलील अहमद का परिवार (Khaleel Ahmed Family)

Khaleel Ahmed IPL 2024 Team

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल में अच्छा प्रदर्शन के बाद इस साल भी दिल्ली कैपिटल ने 5.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया है यह इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन कर करे है हाल ही में हुए दिल्ली vs लखनऊ के मैच में इन्होंने 2 शानदार विकेट अपने नाम किये है इन्होंने इस साल आईपीएल 15 विकेट अपने नाम किये है।

Khaleel Ahmed IPL Career

Khaleel Ahmed IPL Career

खलील अहमद को पहली बार आईपीएल 2017 में पहली बार दिल्ली कपटल ने 10 लाख रुपए में अपनीटीम में शामिल किया था हालांकि इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। साल 2017-18 में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के बाद इनको अगले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा था।

उस साल इनको एक ही मैच खेलने का मौका मिल था जो की कोलकत्ता के खिलाफ खेला था उसके बाद 2023 में इनको दिल्ली कैपिटल ने 5.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था इस साल इनको फिर से दिल्ली कैपिटल की टीम ने अपनी टीम रिटेन किया है और यह इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है।

Khaleel Ahmed Social Media

Social MediaUsername
Instagram@khaleelahmed13
Facebook@KhaleelAhmedCricketer
Twitter@imK_Ahmed13
Khaleel Ahmed Social Media

यह भी पढे: निकोलस पूरन का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में हमने खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने खलील अहमद का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

FAQ’s

  1. खलील अहमद का जन्म कब हुआ था?

    खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को हुआ था।

  2. खलील अहमद का जन्म कहाँ हुआ था?

    खलील अहमद का जन्म टोंक राजस्थान में हुआ था।

  3. खलील अहमद की उम्र कितनी है।

    खलील अहमद की उम्र 26 साल है।

  4. खलील अहमद आईपीएल में कौनसी टीम से खेलते है?

    खलील अहमद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की टीम से खेलते है।

  5. खलील अहमद की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

    खलील अहमद की अभी तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here