आज हम इस लेख में मोनांक पटेल का जीवन परिचय (Monank Patel Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है एक अमेरिकन क्रिकेट प्लेयर है जो भारत के रहने वाले है यह दाऍ हाथ के बल्लेबाज व विकेट कीपर है मोनांक पटेल इंडिया में अपना घरेलू क्रिकेट गुजरात की टीम से खेलते थे यह 2018 के बाद यूएसए के लिए के क्रिकेट खेल रहे है हाल ही में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक बनाया है और अपनीटीम को मैच जिताया है, मोनांक पटेल संयुक्त राज्य अमेरिका टीम के कप्तान भी है।
मोनांक पहले अमेरिका में होटल में काम करते थे इन्होंने बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सोचा था पर टीम में सिलेक्ट नहीं होने के कारण यह अमेरिका चले गए और होटल में काम करने लगे। आज के आर्टिकल में हम मोनांक पटेल का जीवन परिचय (Monank Patel Biography in Hindi) के बारे में जानेगे साथ ही इनके जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा करेंगे।
मोनांक पटेल का जीवन परिचय (Monank Patel Biography in Hindi)
मोनांक पटेल का जन्म 1 मई 1993 को आणंद, गुजरात (भारत) में हुआ था यह एक अमेरिकन क्रिकेटर है जो दाऍ हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है। मोनांक पटेल के पिता का नाम दिलीपभाई पटेल है जो की एक पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज है इनकी माता एक ग्रहणी है इनकी एक बहिन भी है जिसका नाम अश्वी पटेल है मोनांक पटेल बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे इनके पिता ने इनको क्रिकेट से परिचित कराया था। यह अपना आदर्श सचिन तेंदुलकर को मानते है।
मोनांक पटेल ने अपनी स्कूली शिक्षा श्री आईबी पटेल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आणंद गुजरात से पूरी की थी इन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की हुई है उसके बाद इनका मन क्रिकेट में लगने के बाद इन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दि थी और अपना पुरा फोकस क्रिकेट में लगाया इन्होंने अपना क्रिकेट अपने पिता से सिखा था।
मोनांक पटेल ने अपने क्रिकेट की शुरुआत अन्डर-16 और अन्डर-18 गुजरात की टीम से की थी 2010 में मोनांक पटेल को ग्रीन कार्ड मिला जिसके कारण यह 2016 में अमेरिका चले गए और वहा जाकर यह न्यू जर्षी में बस गए और एक होटल में जॉब करने लगे इन्होंने 2018 में अमेरिका की टीम में सिलेक्ट हुए इन्होंने अमेरिका की टीम से काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण इनको अमेरिका टीम का कप्तान बनाया गया यह आज की टाइम में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर है।
Monank Patel Biography in Hindi
पूरा नाम (Full Name) | मोनांक पटेल |
---|---|
उप नाम (Nickname) | मोनांक |
जन्म (Birth) | 1 मई 1993 |
जन्म स्थान (Birth Place) | आणंद, गुजरात (भारत) |
उम्र (Age) | 31 वर्ष (Year 2024) |
व्यवसाय (Profession) | अमेरिकन क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिंदू |
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) | स्नातक |
कॉलेज (College) | ज्ञात नहीं |
जाति (Cast) | पटेल |
स्कूल नाम (School Name) | श्री आईबी पटेल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आणंद (गुजरात) |
भूमिका (Role) | विकेट कीपर बल्लेबाज |
बल्लेबाजी (Batting) | दाऍ हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी (Bowling) | दाऍ हाथ से |
शौक | यात्राएं करना और फूड |
कुल संपत्ति (Net Worth) | 10 करोड़ रुपये |
कोच (Coach) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
घरेलू टीम (Domestic/State Team) | गुजरात |
मोनांक पटेल का परिवार (Monank Patel Family in Hindi)
पूरा नाम (Full Name) | यश दयाल |
---|---|
पिता (Father’s Name) | दिलीपभाई पटेल |
माता (Mother’s name) | ज्ञात नहीं |
बहन (Sister) | अश्वी पटेल |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) | अविवाहित |
मोनांक पटेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Monank Patel International Cricket Career)
मोनांक पटेल ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 15 फरवरी 2019 को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी-20 मैच से की थी उस मैच में इनहोनव 10 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। वनड़े मैच की बात करे तो इनको सबसे पहले अप्रैल 2019 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलने का मौका मिला था उस मैच में मोनांक ने 67 बॉल पर 40 रन बनाए थे, उसके बाद अगस्त 2021 में इनको ओमान ट्राई-नेशन सीरीज के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम में नामित किया गया था।
मोनांक पटेल ने 13 सितंबर 2021 को नेपाल के खिलाफ 114 बॉल पर 100 रनों की एक शानदार पारी खेली और अपना पहला वनड़े शतक बनायाा। उसके बाद एंटीगुआ में 2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए अमेरिका टीम का कप्तान बनाया गाय और इस साल हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में इनको अमेरिका टीम का कप्तान बनाया गया है इन्होंने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ 38 बल पर अपना अर्धशतक भी बनाया जिससे यह काफी चर्चा में चल रहे है।
मोनांक पटेल का डेब्यू (Monank Patel Debut)
- लिस्ट ए – 06 अक्टूबर 2018 को कंबाइंड कैंपसेस और कॉलेज के खिलाफ, केव हिल में
- वनडे – 27 अप्रैल 2019 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ, विंडहोक में
- टी20I – 15 मार्च 2019 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ, दुबई में
मोनांक पटेल की सोशल मीडिया हेंडल (Monank Patel Social Media)
Social Media | Username |
---|---|
Instrgram | @monank15 |
@Monank Patel | |
@Monank Patel |
Conclusion (निष्कर्ष)
हमने इस आर्टिकल में Monank Patel Biography in Hindi के बारे में पढ़ा है, जिसमे हमने उनके जन्म स्थान (Birth Place),उम्र (Age), जाति (Cast), शिक्षा (Education), धर्म (Religion), परिवार (Family) आदि के बारे जानकारी प्रदान की है। मुझे आशा है कि आपको इनकी journey के बारे में जानकर कोई सिखने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल थोड़ा भी पसंद आया हो तो इसे आप शेयर कर सकते है धन्यवाद!
यह भी पढ़े: नवीन उल हक का जीवन परिचय
FAQ’s
-
मोनांक पटेल कौन हैं?
मोनांक पटेल एक भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
-
मोनांक पटेल का जन्म कब और कहां हुआ था?
मोनांक पटेल का जन्म 1 मई 1993 को भारत में गुजरात के आणंद में हुआ था।
-
मोनांक पटेल की गर्लफ्रेंड कौन हैं?
मोनांक पटेल की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
-
मोनांक पटेल की कुल नेटवर्थ कितनी है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनांक पटेल की कुल नेटवर्थ लगभग 10 करोड़ है।