आज हम इस लेख में प्रभसिमरन सिंह का जीवन परिचय के बारें मे जानने वाले है यह एक भारतीय क्रिकेटर है जो की दाऍ हाथ के शानदार बल्लेबाज व विकेटकीपर भी है। इन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, प्रभसिमरन सिंह अपना घरेलू क्रिकेट पंजाब की टीम से खेलते है व आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते है इन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला था।
इनको आईपीएल में पहली बार 2019 में पंजाब की टीम से खरीदा था, प्रभसिमरन सिंह को इंडिया अन्डर-19 में भी खेलने का मौका मिला व यह पंजाब अन्डर-23 में भी खेलते है। प्रभसिमरन सिंह को एक भी बार इंडिया टीम से खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। आगे हम इस लेख में प्रभसिमरन सिंह का जीवन परिचय के बारे में जानेंगे और साथ ही प्रभसिमरन सिंह का जन्म स्थान (Birth Place), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी आप तक साझा करेंगे।
प्रभसिमरन सिंह का जीवन परिचय (Prabhsimran Singh Biography in Hindi)
भारतीय युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह का जन्म 10 अगस्त 2000 को पटियाला, पंजाब में हुआ था यह एक दाऍ हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है, इन्होंने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। प्रभसिमरन सिंह के पिता का नाम जसबीर सिंह व बलविंदर कौर है जो की एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है व माता का नाम बलविंदर है जो की एक ग्रहणी है। इनके पिता को क्रिकेट बहुत पसंद था इसी लिए प्रभसिमरन को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अर्शदीप सिंह है।
प्रभसिमरन सिंह की शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा यादविंद्रा पब्लिक स्कूल पटियाला से पूरी की थी यह अपनी कॉलेज की शिक्षा खालसा कॉलेज से आर्ट्स की डिग्री ले रहे है। प्रभसिमरन अपनी स्कूल क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे। प्रभसिमरन सिंह अपना घरेलू क्रिकेट पंजाब की टीम से खेलते है, इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत पटियाला जिले से अन्डर-16 व अन्डर-19 से की थी, उसके बाद इनको 2017 में इंडिया अन्डर-19 में भी खेलने का मौका मिला था।
इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था और इस साल यह आईपीएल 2024 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 60 लाख रुपए में अपनी टीम में खरीदा है। यह उस साल यह आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। यह पंजाब की टीम से रणजी ट्रॉफी, सेयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेल चुके है
Prabhsimran Singh Biography in Hindi
पूरा नाम (Full Name) | प्रभसिमरन सिंह |
---|---|
उप नाम (Nickname) | प्रभसिमरन |
जन्म (Birth) | 10 अगस्त 2000 |
जन्म स्थान (Birth Place) | पटियाला , पंजाब (भारत) |
उम्र (Age) | 23 वर्ष (Year 2024) |
व्यवसाय (Profession) | भारतीय क्रिकेटर (विकेटकीपर बल्लेबाज) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिंदू |
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) | स्नातक |
कॉलेज (College) | खालसा कॉलेज, पंजब |
जाति (Cast) | सिंह |
स्कूल नाम (School Name) | यादविंद्रा पब्लिक स्कूल |
भूमिका (Role) | विकेटकीपर-बल्लेबाज |
बल्लेबाजी (Batting) | दाऍ हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी (Bowling) | दाऍ हाथ के ब्रेक गेंदबाज |
शौक | खाना-पीना, घूमना |
कुल संपत्ति (Net Worth) | 13 करोड़ रुपए |
कोच (Coach) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | ज्ञात नहीं |
घरेलु टीम (Domestic/State Team) | पंजाब |
आईपीएल टीम (IPL Team) | पंजाब किंग्स (2024) |
टीमे (Teams) | पंजाब, पंजाब किंग्स, पंजाब अन्डर-19, भारत अन्डर-19, पटियाला अन्डर-23 |
लंबाई (Height) | 5 फीट 11 इंच |
वजन (Weight) | 72 kg |
प्रभसिमरन सिंह का परिवार (Prabhsimran Singh Family)
परिवार के सदस्य | सदस्य का नाम |
---|---|
पिता (Father Name) | जसबीर सिंह व बलविंदर कौर |
माता (Mother’s Name) | बलविंदर |
बहन (Sister) | ज्ञात नहीं |
भाई (Brother) | अर्शदीप सिंह |
यह भी पढे: वरुण चक्रवर्ति का जीवन परिचय
Prabhsimran Singh IPL 2024 Team
आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बाद इस साल आईपीएल 2024 में इनको पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में 60 लाख रुपए में शामिल किया है प्रभसिमरन सिंह इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है इन्होंने अभी तक कुल 12 मैच खेले है इसमें इन्होंने कुल 258 रन बनाए है जिसमें 26 फोर और 16 सिक्स है व एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है।
Prabhsimran Singh IPL Career
प्रभसिमरन सिंह के आईपीएल करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2019 में पंजाब किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था और उसी साल इनको अपना पहला आईपीएल मैच भी खेलने को मिला था इन्होंने अपना पहला मैच 16 अप्रैल 2019 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था जिसमें इन्होंने कुल 11 रन बनाए थे, उसके बाद इनको 2020 में पंजाब की टीम ने 55 लाख रुपए में खरीदा था उस इनको 5 मैचो में खेलने का मौका मिला था जिसमें इन्होंने कुल 45 रन बनाए थे जिसमें इनका सर्वोच्च स्कोर 16 रन था।
उसके बाद साल 2021, 2022 व 2023 में इनको पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में रिटेन किया था इस साल आईपीएल 2024 में इनको फिर से पंजाब किंग्स ने 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है इन्होंने इस साल कुल 12 मैच खेले है जिसमें इन्होंने अभी तक 257 रन बनाए है। प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक आईपीएल में कुल 32 मैच खेले है जिसमें इन्होंने कुल 670 रन बनाए है। इसमें एक शानदार सेंचुरी व 2 अर्धशतक शामिल है।
प्रभसिमरन सिंह सोशल मीडिया (Prabhsimran Singh Social Media)
Social Media | Username |
---|---|
@prabhsimran_84 | |
@Prabhsimran Singh | |
@prabhsimran01 |
Conclusion (निष्कर्ष)
हमने इस लेख में प्रभसिमरन सिंह के बारे में जाना है साथ ही हमने इसमें इनके क्रिकेट करियर व इनके परिवार के बारे में जाना है और साथ ही हमने इसमें साई प्रभसिमरन सिंह का जीवन परिचय (Prabhsimran Singh Biography in Hindi) में उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), आईपीएल 2024, Stats, क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family), पत्नी (Wife), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), सोशल मीडिया(Social Media), जाति (Caste), धर्म (Religion), कुल सम्पति (Net worth) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं।
यह भी पढे: अंगकृष रघुवंशी का जीवन परिचय
FAQ’s
प्रभसिमरन सिंह का जन्म कब हुआ था?
प्रभसिमरन सिंह का जन्म 10 अगस्त 2000 को हुआ था।
प्रभसिमरन सिंह का जन्म कहा हुआ था?
प्रभसिमरन सिंह का जन्म पटियाला, पंजाब में हुआ था।
प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल 2024 में कौनसी टीम ने खरीदा है?
प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने 60 लाख रुपए में टीम में खरीदा है।
प्रभसिमरन सिंह की उम्र कितनी है?
प्रभसिमरन सिंह की उम्र 24 साल है।