Home Blog ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (2024)| Trent Boult Biography in Hindi

ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (2024)| Trent Boult Biography in Hindi

48
0
ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय | Trent Boult Biography in Hindi
ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय | Trent Boult Biography in Hindi

आज हम इस लेख में ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (Trent Boult Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है यह एक न्यूजीलैंड क्रिकेटर है जो बाऍ हाथ से तेज गेंदबाजी करते है यह क्रिकेट में फूटबॉल खेलते है ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के एक स्टार बॉलर है इन्होंने अपनी बॉलिंग से कितने ही मैच जिताए है इनको लोग न्यूजीलैंड की रीढ़ की हड्डी कहते है यह अपना घरेलू क्रिकेट रोटोरुआ व आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे है, यह आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन करते है जिसके कारण इनको इंडिया में भी लोग पसंद करते है

ट्रेंट बोल्ट ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत बचपन से ही कर ली थी बोल्ट जब 7 साल के थे जब इन्होंने गेंदबाजी सीखना शुरू किया था ट्रेंट बोल्ट को पहली बार क्रिकेट खेलने का मौका 2007 में अन्डर-19 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ मिला था। आगे हम इस लेख में ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (Trent Boult Biography in Hindi) के साथ हम टॉम कुर्रन का जन्म, जन्म स्थान (Birth Place), आईपीएल (IPL 2024), उम्र (Age), जाति (Cast), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), परिवार (Family), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), क्रिकेट करियर आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (Trent Boult Biography in Hindi)

ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (Trent Boult Biography in Hindi)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का जन्म 22 जुलाई 1989 में रोटोरुआ, न्यूजीलैंड में हुआ था, इनका पूरा नाम ट्रेंट एलेक्ज़ेंडर बोल्ट है जो की बाऍ हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज है बोल्ट अपनी सटीक व स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते है ट्रेंट बोल्ट के पिता का नाम इयान बोल्ट है जो की एक पुलिसकर्मी थे व इनकी माँ का नाम वेंडी है जो की एक ग्रहणी है इनका एक छोटा भाई है जोनों जो की एक क्रिकेटर है

ट्रेंट बोल्ट के माता-पिता ने ही क्रिकेटर बनाने में सपोर्ट किया है इन्होंने 7 साल की उम्र से ही गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी यह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे ट्रेंट बोल्ट को लोग टीएनटी, थंडरबोल्ट और लाइटनिंग बोल्ट के नाम से भी जानते है यह कभी कभी क्रिकेट में फूलबॉल खेलते है। ट्रेंट बोल्ट की शादी अपनी गर्लफ्रेंड गर्ट स्मिथ से हो गई है, गर्ट स्मिथ एक टीचर है।

ट्रेंट बोल्ट की पढ़ाई की बात करे तो इन्होंने ऑटुमओटाई कॉलेज से पूरी की है यह कॉलेज के सबसे तेज गेंदबाज हुआ करते थे यह अपना घरेलू क्रिकेट रोटोरुआ व आईपीएल 2024 राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते है और इनको इस साल हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम शामिल है इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2007 में अन्डर-19 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ की थी इन्होंने न्यूजीलैंड की अपनी बॉलिंग से कई मैच जीताए है और आईपीएल में ही शानदार प्रदर्शन करते है।

Trent Boult Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)ट्रेंट एलेक्ज़ेंडर बोल्ट
नाम (Name)ट्रेंट बोल्ट
जन्म (Date of Birth)22 जुलाई 1989
जन्म स्थान (Birth Place)रोटोरुआ, न्यूजीलैंड
उम्र (Age)35 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality)न्यूजीलैंड
धर्म (Religion)ज्ञात नहीं
जाति (Cast)बोल्ट
स्कूल नाम (School Name)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College Name)ऑटुमओटाई कॉलेज
लंबाई (Height)6 फुट
पेशा (Profession)न्यूजीलैंड क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
जर्सी नंबर (Jarsi Number )#11
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाऍ हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)बाऍ हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
आईपीएल टीम (IPL Team)राजस्थान रॉयल्स (2024)
शौक (Hobby)फूटबॉल खेलना
घरेलु टीम (Domestic and State Team)रोटोरुआ
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)गर्ट स्मिथ
बालों का रंग (Hair Colour)गोरा
भाषा (Languages)इंग्लिश
वजन (Weight)77 kg
ट्रेंट बोल्ट की कुल संपत्ति (Net Worth)42 करोड़ रुपये
ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (Trent Boult Biography in Hindi)

ट्रेंट बोल्ट का परिवार (Trent Boult Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
पिता (father)इयान बोल्ट
माता (Mother)वेंडी बोल्ट
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)जोनों बोल्ट
पत्नी (Wife)गर्ट स्मिथ
ट्रेंट बोल्ट का परिवार (Trent Boult Family)

ट्रेंट बोल्ट इन्टरनेशनल डैब्यू

  • ट्रेंट बोल्ट टी-20 डैब्यू – इंग्लैंड के खिलाफ 9 फरवरी 2013 को
  • ट्रेंट बोल्ट वनड़े डैब्यू – वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 जुलाई 2012 को
  • ट्रेंट बोल्ट टेस्ट डैब्यू – आस्टेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर 2011 को

यह भी पढे: लिटेन दास का जीवन परिचय

ट्रेंट बोल्ट अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर

ट्रेंट बोल्ट ने अपना पहला टी-20 इन्टरनेशनल वर्ल्डकप 2021 में खेला था जिसमें इन्होंने शानदार 13 विकेट अपने नाम किये थे और लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट मे न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुचाया हालांकि यह वो वर्ल्डकप जीता नहीं पाए इन्होंने अभी तक टी-20 क्रिकेट में कुल 80 मैच खेले है जिसमे इन्होंने 90 विकेट अपने नाम किए है। ट्रेंट बोल्ट को लोग टी-20 का सबसे अच्छा बॉलर मानते है।

Trent Boult IPL Career

Trent Boult IPL Career

ट्रेंट बोल्ट को पहली बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2015 व 016 में अपनी टीम में शामिल किया था इन्होंने 2015 में 7 मैचो में 9 विकेट आपने नाम किये थे और 2016 में केवल व एक ही मैच खेल पाए थे उआके बाद बोल्ट 2017 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया इन्होंने KKR के लिए 6 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 5 विकेट अपने नाम किये थे आईपीएल 2018 में इनको दिल्ली कपितल ने 2.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में हमिल किया था इन्होंने उस साल 14 मैचो में 18 विकेट अपने नाम किये थे जो की उस साल टीम के लिए सबसे अधिक था।

साल 2020 और 2021 में इनको मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में 3.20 करोड रुपए में शामिल किया था इन्होंने 2021 में 14 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किये थे और मुंबई को ट्रॉफी जिताई थी। आईपीएल 2022 में इनको राजस्थान रॉयल्स ने इनको 8 करोड़ रुपए में शामिल किया था इन्होंने आईपीएल 2022 में 16 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 16 विकेट अपमे नाम किये थे और 2023 में इन्होंने 10 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 13 विकेट अपने नाम किये थे ट्रेंट बोल्ट को इस साल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रुपए में टिटेन किया है इन्होंने इस साल भी अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत है।

Trent Boult Social Media

Social MediaUsername
Instagram@trrrent_
Facebook@TrentBoultCricketer
Twitter@TrrrentBoult
Trent Boult Social Media

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस लेख में हमने ट्रेंट बोल्ट का जीवन परिचय (Trent Boult Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही ट्रेंट बोल्ट का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन, धर्म, Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।वैसे हमने इस लेख मे आपको Trent Boult Biography in Hindi के बारे में जाना है मुझे आशा है कि आपको ये हमारा लेख थोड़ा भी पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को आगे अन्य लोगों को शेयर कर सकते है धन्यवाद!

यह भी पढे: मोनांक पटेल का जीवन परिचय

FAQ’s

  1.  ट्रेंट बोल्ट का जन्म कहाँ हुआ था?

    ट्रेंट बोल्ट का जन्म 22 जुलाई 1989 को न्यूजीलैंड के रोटोरुआ शहर में हुआ था।

  2. ट्रेंट बोल्ट की पत्नी का नाम क्या है?

    ट्रेंट बोल्ट की पत्नी का नाम गर्ट स्मिथ है।

  3. ट्रेंट बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?

    ट्रेंट बोल्ट ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

  4. ट्रेंट बोल्ट ने किस टीम के लिए आईपीएल खेला है?

     ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here