आज हम इस लेख में फिल साल्ट का जीवन परिचय के बारे में जानने वाले है यह एक इंग्लैंड क्रिकेट प्लेयर है जो की एक विकेट-कीपर दाऍ हाथ के बल्लेबाज है व साथ ही यह स्पिन गेंदबाजी भी करते है। यह अपना घरेलू क्रिकेट उत्तर वेल्स की टीम से खेलते है फिल साल्ट को इस सा आईपीएल 2024 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है यह टी-20 की एक धक्कड़ प्लेयर है। फिल बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे।
फिल साल्ट अपना इन्टरनेशनल डैब्यू जुलाई 2021 में इंग्लैंड टीम से किया था, आगे हम इस लेख में फिल साल्ट का जीवन परिचय (Phil Salt Biography in Hindi) के बारे में जानने वाले है। साथ ही हम फिल साल्ट का जन्म (Birth), जन्म स्थान (Birth Place), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), पत्नी (Wife), उम्र (Age), जाति (Cast), फोटो (Photos), धर्म (Religion), शिक्षा (Education), क्रिकेट करियर (Cricket Career), परिवार (Family) आदि के बारे में भी पूरी जानकारी साझा करेंगे।
फिल साल्ट का जीवन परिचय (Phil Salt Biography in Hindi)
फिल साल्ट का जन्म 28 अगस्त 1996 को वेल्स, इंग्लैंड में हुआ था इनका पूरा नाम फिलिप डीन साल्ट है यह एक इंग्लैंड क्रिकेट प्लेयर है जो विकेटकीपर दाऍ हाथ के बल्लेबाज है जो अपना घरेलू क्रिकेट वेल्स व इन्टरनेशनल क्रिकेट इंडलैंड की टीम से खेते है इनको इस साल आईपीएल 2024 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। फिल साल्ट एक बेहतरीन ऑपनर भी है।
फिल साल्ट के पिता का नाम क्रिस साल्ट है व माता एक ग्रहणी है इन्होंने अपनी शिक्षा वेल्स से ही पूरी की थी, यह अपना क्रिकेट लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते है।फिल साल्ट बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे साल्ट ने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2013 में एक क्रिकेट क्लब से की थी यह टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्लेयर में से एक है। फिल साल ने कई सारे लीग मैच भी खेले हुए है इसमें आईपीएल भी शामिल है
आईपीएल 2024 में इनको इस साल कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। यह आईपीएल के एक ससेक्स प्लेयर है फिल साल्ट ने अपना इन्टरनेशनल डैब्यू 8 जुलाई 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ वनड़े मैच से की थी इन्होंने उस मैच में 22 गेंदों में 7 रन बनाए थे टी-20 की शुरुआत 26 जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर की थी इनन्होंने उस मैच में 10 गेंदों में 24 रन बनाए थे जिसमे 3 छक्के मारे थे।
Phil Salt Biography in Hindi
नाम (Name) | फिल साल्ट |
---|---|
पूरा नाम (Full Name) | फिलिप डीन साल्ट |
उपनाम (Nickname) | फिल |
जन्म स्थान (Born Place) | वेल्स, इंग्लैंड |
जन्म तारीख (Date of birth) | 28 अगस्त 1996 |
उम्र (Age) | 28 साल (2024) |
जाति (Caste ) | साल्ट |
पेशा (Profession) | इंग्लैंड क्रिकेटर |
रोल (Role) | विकेटकीपर बल्लेबाज |
बल्लेबाज़ी (Batting) | राइट हैंडेड |
गेंदबाज़ी (Bowling) | राइट आर्म फ़ास्ट बॉलर |
जर्सी नंबर (Jersey number) | #61 |
वर्तमान आईपीएल टीम (current Ipl teams) | कोलकत्ता नाइट राइडर्स (2024) |
कोच (Coach) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
स्कूल (School) | ज्ञात नहीं |
कॉलेज (College) | ज्ञात नहीं |
नागरिकता (Nationality) | इंग्लैंड |
ऊंचाई (Height) | 6 फीट |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | ज्ञात नहीं |
भाषा (Languages) | इंग्लिश |
संपत्ति (Net Worth) | 20 करोड़ रुपये |
फिल साल्ट का परिवार (Phil Salt Family)
परिवार के सदस्य | सदस्यों के नाम |
---|---|
पिता का नाम (Phil Salt Father) | क्रिस साल्ट |
माता का नाम (Phil Salt Mother) | ज्ञात नहीं |
भाई का नाम (Phil Salt Brother) | ज्ञात नहीं |
बहन का नाम (Phil Salt Sister) | ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम (Phil Salt Wife) | अविवाहित |
यह भी पढे: रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जीवन परिचय
फिल साल्ट का घरेलू क्रिकेट करियर
फिल साल्ट ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 2013 में ससेक्स अकादमी से की थी 2014 में इनको ससेक्स क्रिकेट लीग प्रीमियर डिवीजन में ब्राइटन एंड होव और ससेक्स क्रिकेट बोर्ड डेवलपमेंट XI के लिए खेलने के अलावा फिल साल्ट ने सेकंड XI मैचो में भी भाग लिया। फिल साल्ट ने ससेक्स प्रीमियर लीग में हॉर्शम के खिलाफ़ 129 गेंदों पर 200 रन की नाबाद पारी भी खेली थी।
उसके बाद फिल साल्ट ने प्रेस्टन नोमैड्स के खिलाफ 147 रन की नाबाद पारी खेली थी और रोफ़ी के खिलाफ 33 बॉल पर 51 रन की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को फाइनल भी जिताया था। साल्ट को 2014 में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था। फिल साल्ट ने 2015 में कक्फील्ड क्रिकेट क्लब के खिलाफ ससेक्स प्रीमियर लीग मैच में 52 गेंदों पर 72 रन की एक शानदार पारी खेली।
फिल साल्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
फिल साल्ट ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत मई 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच खेलकर की थी उस मैच में इनको डेविड मालन की जगह पर खेलाया था। उसके बाद जुलाई 2021 इनको पहली बार वनड़े खेलने का मौका मिल जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला था इन्होंने अपना पहला वनड़े मैच 8 जुलाई 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उसके बाद फिल साल्ट को दिसंबर 2021 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इन्टरनेशनल मैच में भी खेलने का मौका मिला। फिल साल्ट ने 26 जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी-20 डैब्यू मैच खेला था। इनको इस साल हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की टीम से खेलते हुए नजर आएगें।
Phil Salt Social Media
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने इस आर्टिकल में हमने फिल साल्ट का जीवन परिचय (Phil Salt Biography in Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने फिल साल्ट का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), फिल साल्ट टी-20 क्रिकेट करियर, फिल साल्ट इन्टरनेशनल क्रिकेट करियर, आईपीएल करियर, आईपीएल 2024 आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। धनवाद!
यह भी पढे: अक्षर पटेल का जीवन परिचय
FAQ’s
फिल साल्ट का जन्म कब हुआ था?
फिल साल्ट का जन्म 28 अगस्त 1996 को हुआ था।
फिल साल्ट का जन्म कहाँ हुआ था
फिल साल्ट का जन्म वेल्स, इंग्लैंड में हुआ था।
फिल साल्ट की उम्र कितनी है?
फिल साल्ट की उम्र 28 साल के है।
फिल साल्ट आईपीएल में कौनसी टीम से खेलते है?
फिल साल्ट आईपीएल में कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते है।
[…] यह भी पढे: फिल साल्ट का जीवन परिचय […]